Loading election data...

कोचस में 462 किलो गांजे के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:28 PM

कोचस. थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में गांजे के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान कुल चार तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. इसकी जानकारी बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कुमार वैभव ने थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र में तस्करी के लिए गांजे की बड़ी खेप पहुंची है. सूचना के सत्यापन को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम ने पहली कार्रवाई महुआरी नहर पुल के समीप की. इस दौरान पुलिस ने नाटकीय अंदाज में 12 किलो गांजे के साथ महुआरी निवासी जीउत खरवार के पुत्र विवेक कुमार को धर दबोचा. हालांकि, कार्रवाई की भनक लगते ही पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर स्थानीय श्रीनिवास राय का पुत्र अंगद राय व करगहर थाने के रतिचक गांव निवासी लल्लू सिंह का पुत्र कृष कुमार भागने में सफल हो गये. लेकिन, पुलिस ने घटनास्थल से दोनों फरार तस्करों के मोबाइल फोन जब्त कर लिये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि दूसरी कार्रवाई सासाराम-चौसा पथ स्थित गंगवलिया वन मंदिर के समीप की गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक CG04JD0247 नंबर डंपर ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान डंपर से 15 बोरे में रखा 4 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद किया किया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए तस्कर भागने में सफल रहे. इस तरह क्षेत्र के दोनों स्थलों पर कार्रवाई के दौरान कुल 4 क्विंटल 62 किलो गांजा बरामद किया गया. इस घटना में पुलिस ने ट्रक मालिक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version