16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएचसी में नहीं कार्य कर रही गैस पाइपलाइन

सासाराम न्यूज. गैस पाइपलाइन प्रणाली व 20 शैय्या वाले प्रीफैब अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन

सासाराम न्यूज. गैस पाइपलाइन प्रणाली व 20 शैय्या वाले प्रीफैब अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन

कोचस़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगायी गयी मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली व बीस शैय्या वाले प्रीफैब अस्पताल का ऑनलाइन उद्घाटन शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों की उपस्थिति में किया. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ तुषार कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावे मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य मंत्री के अलावे क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक मौजूद थे. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह उद्घाटन महज औपचारिकता है.

अस्पताल में सुविधा बहाल हुए बगैर ही शिलापट्ट पर मोटे-मोटे अक्षरों में नाम अंकित कर उद्घाटन की औपचारिकता पूरी करा दी गयी है. खेदन प्रसाद सिंह, तेज नारायण दूबे, दिलीप केशरी, सुरेंद्र दूबे, मुन्ना पासवान आदि का कहना है कि अभी तक अस्पताल में किसी तरह की मेडिकल गैस पाइनलाइन प्रणाली कार्य नहीं कर रही है. लेकिन, उद्घाटन का बोर्ड लगाकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा खुद की पीठ थपथपाया जा रहा है.

सिस्टम की लापरवाही

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये 20 शैय्या वाले प्रीफैब अस्पताल में भी आवश्यक संसाधन मौजूद नहीं है. लोगों का आरोप है कि उस कक्ष का ताला भी नहीं खुला और बाहर शिलापट्ट लटका कर उद्घाटन की औपचारिकताएं पूरी करा ली गयीं. हालांकि, शिलापट्ट पर अंकित नाम में शामिल करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्रा से जब जानकारी ली गयी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उद्घाटन की जानकारी मुझे नहीं है. उन्होंने कहा कि 20 बेड वाले शैय्या व गैस पाइपलाइन की अनुशंसा कोरोना काल में की गयी थी. लेकिन, सरकार व सिस्टम की लापरवाही के चलते अभी तक कार्य अधूरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें