पैक्स पर गेहूं की सरकारी खरीद की हुई शुरुआत

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति सचिव संजीव चोपड़ा दिनारा प्रखंड की अकोढ़ा पैक्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैक्स का निरीक्षण किया. सभी तरह की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:33 PM

अकोढ़ा पैक्स पहुंचे केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा

फोटो-10- पैक्स अध्यक्ष से जानकारी लेते अधिकारी.

प्रतिनिधि, दिनारा

केंद्रीय खाद्य आपूर्ति सचिव संजीव चोपड़ा दिनारा प्रखंड की अकोढ़ा पैक्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैक्स का निरीक्षण किया. सभी तरह की जानकारी ली. साथ ही किसानों से उनकी समस्या को भी सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया. पैक्स पर गेहूं की सरकारी खरीद की शुरुआत अधिकारियों द्वारा करायी गयी. बताया गया कि क्षेत्र की सभी पैक्सों में 588 टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर मौजूद डीएम नवीन कुमार ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए कहा. उपस्थित किसानों ने बीते दिनों पहले अगलगी में नुकसान हुई गेहूं की फसल के बारे भी डीएम को अवगत कराया. यहां आग लगने से लगभग 80 बीघे की फसल जलकर राख हो गयी. वहीं पैक्स पर अनुग्रह नारायण सिंह नामक किसान से 51 क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद 2275 रुपये प्रति क्विंटल के दर से की गयी. मौके पर एसडीएम अनिल बसाक, एसडीपीओ कुमार संजय, के अलावा संबंधित पदाधिकारी एवं विभिन्न जगहों के पैक्स अध्यक्ष मनोज पटेल, संजय जायसवाल, संतोष सिंह, व ग्रामीण लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version