एकादश हनुमान मंदिर से निकाली गयी भव्य शोभायात्रा

नुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के काली स्थान स्थित एकादश हनुमान मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी, जो गाजे-बाजे, घोड़े के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:49 PM
an image

सासाराम सदर. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के काली स्थान स्थित एकादश हनुमान मंदिर से मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से निकाली गयी, जो गाजे-बाजे, घोड़े के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान नगर पूजा समिति, महिला मंडल गायत्री परिवार, कायस्थ विकास परिषद, जनहित फाउंडेशन के साथ-साथ कई संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जय श्रीराम का नारा गूंजता रहा. जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयकारे, रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी, श्रीराम जी चले न हनुमान के बिना सहित अन्य भजनों के बीच भक्त झूमते रहे. इधर शोभायात्रा से पूर्व समिति की ओर से एकादश हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया. इसके बाद हनुमान ध्वज दिखाकर शोभायात्रा एकादश हनुमान मंदिर से शुरू की गयी, जो कचहरी, सदर अनुमंडल कार्यालय, कचहरी-करगहर चौक, नगर निगम कार्यालय, समाहरणालय, मुख्य पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए गौरक्षणी, दुर्गा मंदिर से कुराईच स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंची. इस दौरान कचहरी के समीप हनुमान मंदिर, गौरक्षणी दुर्गा मंदिर के पास शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया. तो वहीं विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह शरबत, मिठाई व पानी की स्टाल लगाया गया था.

झांकियां रहीं दर्शनीय

वहीं अवसर पर शोभायात्रा में निकाली गयी भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, पार्वती, शिव, लक्ष्मी पार्वती की झांकी दर्शनीय रही. इस दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा. इसके लिए सदर अनुमंडल प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की थी. शोभायात्रा में महर्षि अंजनेश, रणजितेशानंद महाराज, समिति के अध्यक्ष मुक्ति नारायण मिश्रा, सचिव रतन श्रीवास्तव, कमलेश महतो, मनोज कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, जनार्दन प्रसाद, देवेंद्र कुमार, बजरंगबली दुबे, विजय सिंह, विकास कुमार, आलोक कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह, चंद्रशेखर सिंह,चंद्रशेखर पासवान, संतोष कुमार, सुदामा सिंह, राम इकबाल सिंह, वंदना देवी, रंजू देवी, पूनम सिन्हा, नीलम श्रीवास्तव, रीमा सिंह, दीपक कुमार, नीलेश कुमार वर्मा, प्रज्ञा सहाय, प्रिया सहाय, सुनील कुमार, संदीप कुमार, गणेश सिंह, राजेश सिंह, अश्विनी कुमार, गोपाल सिंह, राजेंद्र प्रसाद, गोल्डी कुमार, मनोज गिरी, कामेश्वर तिवारी आदि शामिल थे.
Exit mobile version