गुरुजी को मिलेगा एफएलएन किट के उपयोग का प्रशिक्षण

जिले के 4106 शिक्षकों को एफएलएन स्कूल किट के उपयोग का प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिले के करीब 2053 प्रारंभिक स्कूलों में चौथी व पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:25 PM

सासाराम ऑफिस. जिले के 4106 शिक्षकों को एफएलएन स्कूल किट के उपयोग का प्रशिक्षण मिलेगा. प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण में जिले के करीब 2053 प्रारंभिक स्कूलों में चौथी व पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण 15 व 18 जून को होगा. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने बताया कि प्रशासी पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के पत्र के आलोक में एफएलएन किट के उपयोग विषय पर जिले के प्रारंभिक स्कूलों के वर्ग चार व पांच को पढ़ाने वाले शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 15 व 18 जून को निर्धारित है. प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी लिंक पर जुड़ने के बाद दिया जायेगा. उन्होंने लिंक बताते हुए कहा कि पत्र के आलोक में वर्ग चार व पांच के चिह्नित शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि लिंक https://meet.google.com/six-qajv-rjp से जुड़कर प्रशिक्षण लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंडाधीन प्रत्येक स्कूल से चिह्नित दो शिक्षकों को इस प्रशिक्षण सत्र में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करेंगे. वहीं, सभी प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्कूलों के दो शिक्षकों को समय सारणी के अनुरूप नामित करते हुए प्रशिक्षण में प्रतिभाग करायेंगे.

पहले दिन सुबह से शाम तक चार स्लॉट में होगा प्रशिक्षण

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन प्रशिक्षण चार स्लॉट में विभिन्न समय पर होंगे. 15 जून को सुबह 9.30 बजे से सुबह 11 बजे तक होने वाले पहले स्लॉट में हालांकि कि किसी भी स्कूल के कोई भी शिक्षक नहीं भाग लेंगे. लेकिन, सुबह 11.15 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक होने वाले दूसरे स्लॉट में राजपुर प्रखंड के 25 स्कूलों के 50 शिक्षक भाग लेंगे. इसी तरह दोपहर 1.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलने वाले तीसरे स्लॉट में कोचस प्रखंड के 125 स्कूलों के 250 शिक्षक-शिक्षिकाएं, नौहट्टा प्रखंड के 83 स्कूलों के 166 शिक्षक-शिक्षिकाएं, रोहतास प्रखंड के 52 स्कूलों के 104 शिक्षक-शिक्षिकाएं, बिक्रमगंज प्रखंड के 104 स्कूलों के 208 शिक्षक-शिक्षिकाएं, नोखा प्रखंड के 133 स्कूलों के 266 शिक्षक-शिक्षिकाएं कुल 497 स्कूलों के 994 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगी. दोपहर 3.15 बजे से शाम 4.45 बजे तक होने वाले चौथे स्लॉट के प्रशिक्षण में सूर्यपुरा प्रखंड के 48 स्कूलों के 96 शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिवसागर प्रखंड के 152 स्कूलों के 304 शिक्षक-शिक्षिकाएं, डिहरी प्रखंड के 124 स्कूलों के 248 शिक्षक-शिक्षिकाएं, दिनारा प्रखंड के 176 स्कूलों के 352 शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कुल 500 स्कूलों के 1000 शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगे.

दूसरे दिन 18 जून को तीन स्लॉट में होगा प्रशिक्षण

एफएलएन किट के उपयोग को लेकर दूसरे दिन 18 जून को तीन स्लॉट में प्रशिक्षण होगा. दूसरे दिन होने वाला पहले स्लॉट का प्रशिक्षण सुबह 9.30 बजे से सुबह 11 बजे तक होगा. इस स्लॉट में करगहर प्रखंड के 182 स्कूलों के 364 शिक्षक-शिक्षिकाएं, तिलौथू प्रखंड के 66 स्कूलों के 132 शिक्षक-शिक्षिकाएं, चेनारी प्रखंड के 101 स्कूलों के 202 शिक्षक-शिक्षिकाएं, अकोढ़ीगोला प्रखंड के 87 स्कूलों के 174 शिक्षक-शिक्षिकाएं, संझौली प्रखंड के 51 स्कूलों के 102 शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित कुल 487 स्कूलों के 974 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण का हिस्सा बनेंगे. सुबह 11.16 बजे से दोपहर 12.45 तक होने वाले दूसरे स्लॉट में दावथ प्रखंड के 85 स्कूलों के 170 शिक्षक-शिक्षिकाएं, काराकाट प्रखंड के 162 स्कूलों के 324 शिक्षक-शिक्षिकाएं, नासरीगंज प्रखंड के 88 स्कूलों के 176 शिक्षक-शिक्षिकाएं, सासाराम प्रखंड के 170 स्कूलों के 340 शिक्षक-शिक्षिकाएं कुल 505 स्कूलों के 1010 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण में प्रतिभाग करेंगे. अंतिम में दोपहर 1.30 बजे से दोपहर तीन बजे तक होने वाले स्लॉट में सिर्फ राजपुर प्रखंड के ही 39 स्कूलों के 78 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रशिक्षण का हिस्सा होंगे. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजपुर से कहा गया है कि वह अपने स्तर से 15 जून को भाग लेने के लिए 25 स्कूल और 18 जून को होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए 19 स्कूलों का चयन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version