सेंटर बंद कर घर लौट रहे जिम संचालक की गोली मार हत्या

नगर पंचायत में श्मशान घाट स्थित झंझरिया पुल के समीप शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मार जिम संचालक की हत्या कर दी. उसकी पहचान अमियावर गांव निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय बेटे आदित्य श्रीवास्तव के रूप में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 10:18 PM

नासरीगंज. नगर पंचायत में श्मशान घाट स्थित झंझरिया पुल के समीप शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मार जिम संचालक की हत्या कर दी. उसकी पहचान अमियावर गांव निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के 32 वर्षीय बेटे आदित्य श्रीवास्तव के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, आदित्य प्रतिदिन की तरह वार्ड नंबर चार स्थित गीता कॉम्प्लेक्स में संचालित अपने आदि फिटनेस जिम सेंटर को बंद कर शनिवार की देर शाम अपने घर अमियावर बुलेट बाइक से जा रहे थे. इस दौरान घात लगाये तीन बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनसे टाइम पूछने के बहाने गाड़ी रुकवा दी और अंधाधुंध गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गये. जिम संचालक के सीने में चार गोलियां दाग दीं. प्रत्यक्षदर्शी आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल जिम संचालक को पीएचसी में उपचार के लिए ले गये. वहां चिकित्सकों ने उन्हें स्थिति गंभीर स्थिति में एनएमसीएच सासाराम रेफर कर दिया. एनएमसीएच जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है. घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.

जमीन पर कब्जे के लिए गांधी चौधरी ने मार दिया मेरे बेटे को

आदित्य के पिता नागेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में कहा है कि गांधी चौधरी ने जमीन पर कब्जा करने को लेकर हमारे बेटे को मार दिया है. अगर मेरा बेटा जिंदा रहता, तो गांधी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाता. इसलिए गांधी ने मेरे बेटे को मार दिया, ताकि जमीन पर कब्जा कर सके. उन्होंने बताया गत 23 दिसंबर 2023 को थाना क्षेत्र के अमियावर सोन नदी तट पर स्थित बालू घाट संख्या साढ़े पांच नंबर पर अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव और गांधी चौधरी के बीच जमीन विवाद को लेकर आपसी वर्चस्व में मारपीट हुई थी. इस मामले में दोनों तरफ से कुल 17 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्रथम पक्ष से गांधी चौधरी की पत्नी जिला पार्षद पश्चिमी प्रियंका प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर 10 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 4,50,000 रुपये का सोने का ब्रेसलेट और 30 ग्राम की सोने की चेन छीनने आरोप लगाया था. जिला पार्षद ने नासरीगंज नगर पंचायत के निवासी सौदागर खान, आंसू खान, बाबर खान, अमजद खान, फिरोज खान, चितौखर गांव के निवासी रोहित तिवारी, गोलू पांडेय, अमियावर निवासी आदित्य श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव व विशाल कुमार पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं, दूसरे पक्ष से अमियावर गांव के निवासी अतुल कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदित्य श्रीवास्तव ने गांधी चौधरी समेत सात लोगों पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में अतुल कुमार ने अमियावर निवासी गांधी चौधरी, अजय चौधरी, सोनू चौधरी, नौशाद अहमद, वासिफ, हरिहरगंज निवासी राजा खान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही 10 से 12 अज्ञात लोगों के ऊपर भी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर, आरोपित गांधी चौधरी ने हत्या के दिन का अमरनाथ यात्रा पर होने का एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि मैं अमरनाथ यात्रा पर हूं. यह आरोप सरासर गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version