प्रेमिका को गोली मार खुद को भी मारी, दोनों की मौत

सासाराम न्यूज : किराये के मकान में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करती थी छात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 9:36 PM

सासाराम न्यूज : किराये के मकान में भाई के साथ रहकर पढ़ाई करती थी छात्रा

सासाराम ग्रामीण.

सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम एक प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली. उसकी भी मौत हो गयी. युवक करगहर थाना क्षेत्र के मोमिनपुर गांव निवासी अभय पासवान का 17 वर्षीय पुत्र है. लड़की उक्त थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी हवलदार पासवान की 16 वर्षीय पुत्री बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, शहर के तकिया मुहल्ला स्थित अशोक गुप्ता के मकान में छात्रा अपने भाई के साथ किराये पर रहकर इंटर परीक्षा की तैयारी कर रही थी. गुरुवार की देर शाम जब उसका भाई कुछ सामान लेने के लिए घर से बाहर गया, तभी उसके प्रेमी ने घर में घुसकर छात्रा को गोली मार दी और खुद को भी गोली मार दी. प्रेमी का मानसिक संतुलन गड़बड़ भी चल रह था. वह लंबे समय से युवती को परेशान भी कर रहा था. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर सदर एसडीपीओ एक दिलीप कुमार समेत विभिन्न थानों के पुलिस बल पहुंचे. उसके बाद एसपी रौशन कुमार सहित एफएसएल की टीम पहुंची. इस संबंध में एसपी ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उसके बाद आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version