करगहर के दो स्कूलों के हेडमास्टर निलंबित
कारगर प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर व मध्य विद्यालय जलालपुर में प्रधानमंत्री पोषण योजना के भोजन में चूहा व कपड़े की बंद पोटली मिलने के मामले में विभाग ने दोनों स्कूलों के हेडमास्टरों, रसोइयों व आपूर्तिकर्ता एनजीओ के विरुद्ध कार्रवाई की है.
करगहर/सासाराम ऑफिस. कारगर प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर व मध्य विद्यालय जलालपुर में प्रधानमंत्री पोषण योजना के भोजन में चूहा व कपड़े की बंद पोटली मिलने के मामले में विभाग ने दोनों स्कूलों के हेडमास्टरों, रसोइयों व आपूर्तिकर्ता एनजीओ के विरुद्ध कार्रवाई की है. उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर की प्रभारी हेडमास्टर खुशबू निशा और मध्य विद्यालय जलालपुर के हेडमास्टर राम नारायण साह को निलंबित कर दिया गया है. जलालपुर के हेडमास्टर विरुद्ध गंभीर लापरवाही पाने पर एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही दोनों स्कूलों के रसोइयों को पदमुक्त करने और भोजन सप्लाइ करने वाले एनजीओ के दो दिन के करीब दो लाख रुपये की कटौती करते हुए उसके सभी कर्मियों को हटाने का दंड अधिरोपित किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (पीएम पोषण योजना) रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों स्कूलों में भोजन सप्लाइ करने वाले रिवार्ड एनजीओ के सभी कर्मियों को कार्यमुक्त करते हुए उक्त तिथियों (दो दिन) के करीब दो लाख रुपये के भुगतान की कटौती की गयी है. दोनों स्कूलों के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ बैठक करने और जांच में दोनों स्कूलों में घटित घटनाओं के लिए दोनों के हेडमास्टरों व रसोइयों की लापरवाही व एनजीओ की उदासीनता पायी गयी थी. इसके बाद उर्दू प्राथमिक विद्यालय सहुआर की प्रभारी हेडमास्टर को निलंबित करते हुए रसोइये को हटाने की कार्रवाई की गयी है. वहीं, मध्य विद्यालय जलालपुर में हेडमास्टर की गंभीर लापरवाही पाने पर उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. दोनों स्कूलों के सभी रसोइयों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है