14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बढ़ी सुविधा, तो एक वर्ष में पहुंचे 14.28 लाख मरीज

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भीड़ लग रही है. इन सेंटरों पर लगातार मरीज पहुंच रहे हैं और इलाज करवा रहे हैं. जिले के 19 प्रखंडों में कुल 257 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं.

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बढ़ी सुविधा, तो पहुंचे 14.28 लाख मरीज

इन सेंटरों पर पहुंचने वाले मरीजों में से 6.52 लाख की हुई जांच

प्रतिनिधि, सासाराम नगर

ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भीड़ लग रही है. इन सेंटरों पर लगातार मरीज पहुंच रहे हैं और इलाज करवा रहे हैं. जिले के 19 प्रखंडों में कुल 257 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें 220 स्वास्थ्य उपकेंद्र (एचएससी), 32 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) और पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) शामिल हैं. सभी केंद्रों पर प्रत्येक माह प्रसव पूर्व जांच की सुविधा के अलावा मौसमी बीमारियों का इलाज, टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया, शुगर, बीपी की जांच के अलावा बच्चों व गर्भवती महिलाओं के सभी प्रकार के टीकाकरण के साथ-साथ परिवार नियोजन के अस्थायी साधन की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है. इन सेंटरों पर 12 प्रकार से अधिक जांच व 120 प्रकार से अधिक दवाएं मौजूद हैं. इसका असर है कि इन सेंटरों पर पिछले एक वर्ष में 14.28 लाख से अधिक ओपीडी संचालित किये गये, जबकि वर्ष 2022-23 में जहां 4.69 लाख ओपीडी किये गये थे. इस तरह से देखें, तो ओपीडी में एक वर्ष में 9.50 लाख की बढ़ोतरी हुई है. अगर पैथोलॉजिकल जांच की बात करें, तो पिछले एक साल में 6.52 लाख से अधिक लोगों का विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल जांच किया गया है. वहीं वर्ष 2022-23 में इसकी संख्या 2.16 लाख ही थी. इसमें भी एक वर्ष में 4.36 लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ रही मरीजों की संख्या

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन लाल पासवान ने बताया कि पहले इस सेंटर पर प्रतिदिन 10 से 20 मरीज ही आते थे. लेकिन, अब प्रतिदिन 40 से 50 मरीज लगातार पहुंच रहे हैं और कभी-कभी मरीजों की संख्या 60 के पार हो जाती है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इसलिए अब मौसमी बीमारियों के साथ-साथ अन्य जांच के लिए मरीजों को अपने घरों से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है. सेंटर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने से अनुमंडल व जिला अस्पताल में भीड़ कम हुई है. मौसमी बीमारियों व अन्य जांच को लेकर लोगों को अब जिला अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. उनके गांव के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें