हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बढ़ी सुविधा, तो एक वर्ष में पहुंचे 14.28 लाख मरीज
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर भीड़ लग रही है. इन सेंटरों पर लगातार मरीज पहुंच रहे हैं और इलाज करवा रहे हैं. जिले के 19 प्रखंडों में कुल 257 सेंटर संचालित किये जा रहे हैं.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर बढ़ी सुविधा, तो पहुंचे 14.28 लाख मरीज
इन सेंटरों पर पहुंचने वाले मरीजों में से 6.52 लाख की हुई जांच
प्रतिनिधि, सासाराम नगरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन लाल पासवान ने बताया कि पहले इस सेंटर पर प्रतिदिन 10 से 20 मरीज ही आते थे. लेकिन, अब प्रतिदिन 40 से 50 मरीज लगातार पहुंच रहे हैं और कभी-कभी मरीजों की संख्या 60 के पार हो जाती है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर मरीज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गयी है. इसलिए अब मौसमी बीमारियों के साथ-साथ अन्य जांच के लिए मरीजों को अपने घरों से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. डीपीसी संजीव मधुकर ने बताया कि जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है. सेंटर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने से अनुमंडल व जिला अस्पताल में भीड़ कम हुई है. मौसमी बीमारियों व अन्य जांच को लेकर लोगों को अब जिला अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल आने की जरूरत नहीं है. उनके गांव के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है