चुनाव कार्य से छुट्टी मांगनेवाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
जिले में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से पहले ही छुट्टी की अर्जी लगाने वाले कर्मियों की भरमार लग गयी है. इसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने इन कर्मियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है.
सासाराम सदर. जिले में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से पहले ही छुट्टी की अर्जी लगाने वाले कर्मियों की भरमार लग गयी है. इसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने इन कर्मियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. मेडिकल बोर्ड के सदस्यों ने शनिवार को छुट्टी की अर्जी लगाने वाले कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की. इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में कैंप लगाया गया. इसमें मेडिकल बोर्ड ने करीब तीन सौ से अधिक कर्मचारियों के आवेदन की जांच की. आगे दो दिन और मेडिकल बोर्ड की टीम अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. इसके बाद पता चलेगा कि कौन व कितने कर्मियों की छुट्टी स्वीकृत होगी. गौरतलब है करीब एक हजार से अधिक कर्मी छुट्टी की अर्जी के लिए आवेदन किया है. इसमें सैकड़ों ने अस्वस्थ होने व बीमारी को लेकर छुट्टी की गुहार लगायी है, तो कई ने अन्य परेशानियों का हवाला देकर छुट्टी की अर्जी लगायी है. इस संबंध में अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी सह मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि विभिन्न कारणों को लेकर कर्मी चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए आवेदन सौंपा है. इन आवेदनों की जांच की जायेगी. रिपोर्ट में जो कार्य करने में असमक्ष पाये जायेंगे, वैसे कर्मियों की छुट्टी स्वीकृत की जायेगी. अन्यथा बहाने बनाकर छुट्टी मांगने वाले कर्मियों का आवेदन अस्वीकृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है