22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से निबटने की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, जिले में 20 बेड सुरक्षित

बिहार में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है. जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए तैयार शुरू कर दी गयी है. डेंगू से निबटने के लिए जिलास्तरीय डेंगू नियंत्रण टीम भी गठित की गयी है.

सासाराम नगर. बिहार में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी में जुट गया है. जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए तैयार शुरू कर दी गयी है. डेंगू से निबटने के लिए जिलास्तरीय डेंगू नियंत्रण टीम भी गठित की गयी है. इस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार को बनाया गया है. इस टीम में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह को प्रतिदिन की रिपोर्टिंग व गौरव कुमार को फॉगिंग का जिम्मा सौंपा गया है. सदर अस्पताल के अलावा अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी में बुखार, बदन दर्द, सर्दी व खांसी का इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है. संदिग्ध मरीज पाये जाने पर उसका सैंपल एलाइजा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने बताया कि डेंगू से निबटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. लोगों से उन्होंने अपील किया कि डेंगू का लक्षण दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज ना करें और अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच जरूर करायें.

एक सप्ताह में मिले दो संदिग्ध :

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक हप्ते में रैपिड जांच में सिर्फ दो संदिग्ध मरीज पाये गये थे, जिनका एलाइजा जांच सदर अस्पताल में कराया गया, जिसमें दोनों रिपोर्ट निगेटिव पाये गये. इस तरह से जिले में अभी तक एक भी डेंगू कन्फर्मेशन केस नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू से निबटने के लिए 20 स्पेशल डेंगू बेड सुरक्षित रखे गये हैं. 10 बेड सदर अस्पताल में बनाया गया है, जबकि पांच-पांच बेड का स्पेशल डेंगू वार्ड बिक्रमगंज व डेहरी अनुमंडल अस्पताल में बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें