हीट वेव से वृद्ध सहित चार लोगों की मौत

भीषण गर्मी और लू के कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग लगातार हीट वेव की जद आ रहे हैं. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:36 PM
an image

सासाराम. भीषण गर्मी और लू के कहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग लगातार हीट वेव की जद आ रहे हैं. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. हालांकि, मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह रोहतास जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिली है. बावजूद इसके लू की जद में आने से एक वृद्ध सहित चार लोगों की मौत हो गयी और एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है. करगहर प्रतिनिधि के अनुसार, करगहर गांव के वार्ड नंबर छह में लू लगने से मंगलवार की देर शाम 65 वर्षीय बिगन सिंह की मौत हो गयी. वहीं, उनकी पत्नी 75 वर्षीया गुप्ता देवी को भी लू लगने से गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि गत तीन दिन पूर्व लू लगने के बाद दंपती को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम बिगन सिंह की मौत हो गयी. वही उनकी पत्नी गुप्ता देवी की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी एक महिला की बुधवार को हीट वेव से मौत हो गयी. सिलारी गांव निवासी रामायण सिंह की बेटी बेबी कुमारी की हीट वेव से अचानक तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को घर लौट गये. बीस दिनों के भीतर शिवसागर में हीट वेव व लू से यह सातवीं मौत है. उधर, रोहतास नगर पंचायत के अकबरपुर में लू लगने से एक व्यक्ति कि मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि असलम हवारी घर से लापता थे. इस बीच, दो दिनों के बाद उनका शव जंगल किनारे मिला. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक व्यक्ति को पेड़ के नीचे सोया हुआ देखा गया. देखने के बाद वह मृत मिला, तो परिजनों को सूचना दी गयी. वहीं, अकोढ़ीगोला प्रतिनिधि के मुताबिक, दरिहट गांव के 55 वर्षीय विजय शंकर पांडेय की लू लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि पांडेय अपनी सास के निधन के बाद उनका दाह संस्कार करने वाराणसी गये थे. वहां उन्हें लू लग गयी. वहां से लौटने के बाद तबीयत बिगड़ गयी. फिर इलाज कराने वाराणसी ले गये. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version