सदर में ओआरएस व जिंक की टैबलेट बांटने को खुला काउंटर

गरमी की वजह से दस्त और डायरिया के बढ़े मरीज, सुविधा के लिए बनाया गया काउंटर

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:24 PM
an image

फोटो-12- ओआरएस व जिंक काउंटर पर खड़े कार्यकारी अधीक्षक पीके कनौजिया, स्वास्थ्य प्रबंधक व अन्य सासाराम नगर. प्रचंड गरमी की वजह से हीटवेव का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को दवा के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़े. इसको लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने ओरआएस के पैकेट व जिंक टैबलेट इलाज के लिए मरीजों को देने को नया काउंटर बनाया है. इस काउंटर का उद्घाटन शनिवार को कार्यकारी अधीक्षक पीके कनौजिया ने किया. मौके पर सदर अस्पताल के प्रबंधक अजय कुमार व अन्य मौजूद थे. मौके पर कार्यकारी अधीक्षक ने कहा कि बढ़ती गरमी की वजह से डायरिया से संबंधित अधिक मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. उनके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है, जहां उनको आसानी से ओआरएस का घोल और जिंक का टैबलेट उपलब्ध कराया गया है. गरमी के दिनों में अक्सर बच्चों में डायरिया का प्रकोप बढ़ जाता है. एक दिन में तीन या चार से अधिक बार पतला पानी जैसा मल होना डायरिया के लक्षण है और डायरिया के लक्षण दिखने पर नजरअंदाज न करें. डायरिया के लक्षण दिखाई देने पर ओआरएस का घोल लगातार देना चाहिए. ओआरएस घोल देने के बाद भी सुधार न हो, तो बच्चे को तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version