120 वर्ष पुराना पकड़ी का पेड़ धराशायी, घंटों यातायात बाधित

सासाराम न्यूज : दुकानदारों को नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:14 PM

सासाराम न्यूज : दुकानदारों को नुकसान

नासरीगंज.

धुस चौक स्थित केन यूनियन हॉल के गेट के समीप गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे 120 वर्ष पुराना पकड़ी का पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ इतना विशाल था कि उसकी मोटी टहनियों के गिरने से मुख्य सड़क जाम हो गया और घंटों यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोग पेड़ की टहनी व पत्तियां काट कर ले जाने में व्यस्त दिखे. स्थानीय मिसलेनियस स्टोर संचालक सूर्य कुमार ने बताया कि पेड़ पूर्वजों के जमाने से लगभग 120 वर्ष पुराना व विशाल है. साढ़े 12 बजे पेड़ के क्रैक होने की आवाज पर लोगों को सतर्क किया गया और कुछ ही क्षणों में जोरदार आवाज के साथ पेड़ गिर गया. पेड़ के निकट गुमटी लगाकर पेपर बेचते कर्मयोगी धर्मेंद्र कुमार व निर्मल कुमार ने बताया कि उनकी गुमटी का पूरा शेड ध्वस्त हो गया. साइबर संचालक संतोष ने बताया कि उनकी दुकान भी ध्वस्त हो गयी है. इनके अलावा पप्पू व बनारसी पान दुकान, नेता व शशिकांत हेयर कटिंग सैलून, मुस्लिम साइकिल दुकान समेत दर्जनभर दुकानों के आगे के शेड, छज्जा समेत दुकान में रखी सामग्री ध्वस्त हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समीप गिरे पेड़ की खबर जंगल की आग की तरह फैलने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी सूद लेने घंटों तक नहीं आया. उक्त पेड़ इतना विशाल था कि इसकी चपेत में आने से कई जानें जा सकती थीं और वाहन ध्वस्त हो सकता था. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है और जिले में बैठक में उपस्थित होने के कारण उन्होंने कर्मियों को पेड़ को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल करने का निर्देश दिया है व क्षतिग्रस्त दुकानों की जांच करने को कहा है. जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version