अकोढ़ीगोला.
स्थानीय नहर पुल पर चढ़ने के दौरान बालू लदा एक हाइवा लुढ़कर रेडीमेड दुकान में जा घुसा. इससे दुकान में मौजूद तीन लोग घायल हो गये. कुछ देर अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. घंटों बाद पुलिस हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे आयरकोठा की तरफ से एक बालू लदा एक हाइवा आया और नहर पुल पर चढ़ने लगा. इस दौरान अनियंत्रित होकर पीछे की तरफ लुढ़क है और एक रेडीमेड दुकान में जा घुसा. इससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी और दुकान में मौजूद तीन लोगो को चोटें आयीं. उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के बाद मौके पर जुटकर लोग हंगामा करने लगे. वहीं, दुकानदारों ने आक्रोशित होकर हाइवा का शीशा फोड़ दिया और मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और हाइवा को जब्त कर थाना ले गयी. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि हाइवा को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है