सासाराम ऑफिस. जिले के 141 स्कूलों में इन्फाॅर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) लैब लगाया जाना है. लगभग 137 स्कूलों में आइसीटी लैब बन चुका है और इसका फायदा छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं. लेकिन, अब तक चार स्कूल चौबे जवाहर हाइस्कूल भीम करूप अकोढ़ीगोला, संत शिवानंद एकेडमी सासाराम, गुप्तेश्वर पांडेय हाइस्कूल जयपुर सासाराम व अपग्रेडेड हाइस्कूल गरूड़ा शिवसागर में लैब बनने का कार्य नहीं हुआ है. इससे यहां अब तक लैब का संचालन नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिन हाइस्कूलों में आइसीटी लैब शुरू हो चुके हैं, वहां करीब 20-20 कंप्यूटर, तो वहीं मध्य विद्यालयों में 10-10 कंप्यूटर लगाये गये हैं, जिनमें एक बैच में 20-20 छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय ने बताया कि चिह्नित कुल 141 प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में आइसीटी लैब की स्थापना की जानी है, जिसमें करीब 137 स्कूलों में लैब की स्थापना के साथ-साथ बच्चों के पठन-पाठन का दौर शुरू हो चुका है. मगर अभी करीब चार स्कूलों में लैब का निर्माण रूम के अभाव में नहीं हो सका है. डीइओ ने बताया कि फिलहाल रूम बनाने का कार्य जारी है. कार्य पूरा होते ही लैब की स्थापना हो जायेगी. उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में लैब की स्थापना की जा चुकी है. उन स्कूलों में कंप्यूटर की कक्षा शुरू हो चुकी है. ग्रीष्मावकाश विशेष कक्ष संचालन के दौरान भी सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि लैब खोलकर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाये.
अब तक चार स्कूलों में नहीं तैयार हो पाया आइसीटी लैब
जिले के 141 स्कूलों में इन्फाॅर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आइसीटी) लैब लगाया जाना है. लगभग 137 स्कूलों में आइसीटी लैब बन चुका है और इसका फायदा छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement