हमारी सरकार बनी, तो 500 रुपये में देंगे सिलिंडर : तेजस्वी यादव

म बिहार और देश के नौजवानों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं, तो वे हमें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, तो कान खोल कर सुन लीजिए. हम लालू यादव के बेटे हैं. हमलोग आपकी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 9:40 PM
an image

बिक्रमगंज. हम बिहार और देश के नौजवानों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं, तो वे हमें जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं, तो कान खोल कर सुन लीजिए. हम लालू यादव के बेटे हैं. हमलोग आपकी गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं. आपको जितना भी जोर लगाना है लगा लीजिए. इस बार हमलोग आपकी विदाई करने ही वाले हैं. ये बातें काराकाट लोकसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि अगर हमारे गठबंधन की सरकार बनी, तो रोजगार के साथ-साथ गैस सिलिंडर का दाम 500 रुपये किया जायेगा. यह केवल चुनावी वादा नहीं है, बल्कि इसे महागठबंधन की गारंटी मान सकते है. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद अब तक करीब सवा दो सौ से अधिक जनसभाएं कीं, जिनके माध्यम से जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस बार की लड़ाई आर या पार की है.

चाचा के बहाने भाजपा पर साधा निशाना

नीतीश कुमार के प्रति नम्रता का भाव दिखाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेहतर चल रही थी. लेकिन, भाजपा वालों ने हमारे चाचा जी का अपहरण कर लिया. हालांकि, उनके प्रति मेरे मन में न कल बैर का भाव था, ना आज है और न ही कल रहेगा. लेकिन, चाचा की बार बार की दगाबाजी अच्छी बात भी नहीं है. हमलोग दवाई, कमाई, सिंचाई और पढ़ाई की बात करते हैं, तो मोदी जी जेल भेजने की धमकी देते हैं. हमने बिहार के युवाओं से रोजगार का जो वादा किया था. उसे अपनी सरकार में पूरा किया. अब केंद्र में हमारी सरकार बनती है, तो नौकरियों की भरमार होगी. यह युवाओं को मेरा वादा है और हम अपने वादा को कितना दम खम से निभाते हैं. यह आप सभी जनता जनार्दन खूब जानते हैं. इसलिए मैं बिक्रमगंज की जनता से यह वादा करने आया हूं कि आप हम पर भरोसा कर के गठबंधन के साथी भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह को जिताएं और तेजस्वी के साथ साथ महागठबंधन के हाथों को मजबूती प्रदान करें.

सहनी ने भी सभा को किया संबोधित-मौके पर वीआइपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो मान सम्मान की बात करे, जो सम्मानजनक सहयोग दे, उसी के साथ मेरा सहयोग है. इसलिए मैं वीआइपी के प्रति आस्था और प्रेम रखने वाले लोगों से अपील करता हूं कि आप काराकाट लोकसभा क्षेत्र में भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम सिंह के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इस जनसभा कार्यक्रम की अध्यक्षता काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह ने किया, जबकि संचालन राजद जिला प्रधान महासचिव राजीव रंजन ने किया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, सासाराम विधायक राजेश गुप्ता, पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव डॉ श्रीनिवास सिंह, विकास यादव, महिला राजद की जिलाध्यक्ष सीमा सिंह सहित कइयों ने संबोधित किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, वीआइपी पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा, भाकपा माले के लोकसभा प्रभारी अमर कुमार व महिला नेत्री सरोज चौबे के साथ गठबंधन के सभी दल के नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version