जिला पर्षद ने नहीं रोकी अवैध वसूली, तो करेंगे आंदोलन

डेहरी नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड में चूना भट्ठा मोड़ से मोहन बिगहा मोड़ के बीच जिला पर्षद के नाम पर ऑटो-इ-रिक्शा चालकों से दैनिक टैक्स के रूप में 30 रुपये की एक गिरोह द्वारा उगाही की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 10:24 PM

सासाराम ऑफिस

डेहरी नगर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड में चूना भट्ठा मोड़ से मोहन बिगहा मोड़ के बीच जिला पर्षद के नाम पर ऑटो-इ-रिक्शा चालकों से दैनिक टैक्स के रूप में 30 रुपये की एक गिरोह द्वारा उगाही की जा रही है. इसको लेकर जिला पर्षद अध्यक्ष व जिला उपविकास आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराते हुए अवैध उगाही को रोकने की अपील की जा चुकी है. यदि जिला पर्षद इस अवैध वसूली को नहीं रोकती है, तो आगामी 25 जून के बाद संघ आंदोलन करेगा. इसकी सारी जवाबदेही जिला पर्षद की होगी. ये बातें जनवादी ऑटो-इ-रिक्शा चालक मजदूर संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने शनिवार को नयका गांव स्थित संघ कार्यालय में आयोजित संघ के कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कहीं. साथ ही कहा कि अगर अवैध वसूली जिला पर्षद द्वारा नहीं रोकी जा रही है तो यह भी जाहिर हो जायेगा कि जिला पर्षद ने ही उक्त अवैध वसूली करने वाले माफिया गिरोह से सांठ गांठ कर चल रही है. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, दिलशेर बेग, मकसूद खान, भगवान सिंह, महेंद्र यादव, रमेश पासवान, मनोज पासवान, अमृतेश सारणी, सुशील सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने बैठक को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version