20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों की सीडी दर में सुधार लाएं

डीएम ने की समीक्षा बैठक

डीएम ने की समक्षा बैठक

सासाराम सदर.

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें डीएम ने वार्षिक ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीविका, ग्रामीण स्वरोजगार, प्रशिक्षण संस्थान, नोखा, मुद्रा ऋण, कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना (नाबार्ड) व किसान उत्पादक संगठन की प्रगति की समीक्षा की. इस समीक्षा के दौरान योजना के लक्ष्य प्राप्ति के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये. इस क्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आशीष रंजन ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना में 352 का लक्ष्य के सापेक्ष 102 आवेदन स्वीकृत व 26 आवेदक को ऋण वितरित किया गया है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिले को 212 लक्ष्य दिया गया है. इनमें 186 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. इस पर डीएम ने स्वीकृत आवेदन को तेजी से वितरण करने सहित बैंकों की सीडी दर में सुधार का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें