9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरी भव्यता के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता व उत्सव के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम व तैयारियों की रूपरेखा तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई

सासाराम सदर. जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता व उत्सव के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम व तैयारियों की रूपरेखा तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इसमें डीएम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा व समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान बैठक में सबसे पहले झंडोत्तोलन को लेकर कार्यालयवार कार्यक्रम की चर्चा की गयी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कई कार्यक्रमों पर चर्चा कर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया. डीएम ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता व उत्सव के साथ मनाना चाहिए. इसके लिए अपना-अपना सुझाव दीजिए. जिस पर अमल कर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा सके. उन्होंने कहा कि यह तो बात तय है कि हर बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह में प्रभात फेरी निकाली जाती है. इस बार भी अवसर पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो शहर के रेलवे स्टेशन से लेकर फजलगंज स्टेडियम तक निकाली जायेगी. इस दौरान डीएम ने प्रभात फेरी का सफल आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी व नेहरू युवा केंद्र संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वयन स्थापित कर कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे.

आगंतुकों के स्वागत के लिए इन्हें मिली जिम्मेदारी

समारोह स्थल पर अति विशिष्ट महानुभावों, वरीय पदाधिकारियों, सांसद, विधायक, आमंत्रित व्यक्तियों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, प्रेस प्रतिनिधियों व महिलाओं की बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. आगंतुकों का स्वागत अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम द्वारा किया जायेगा. आगन्तुकों की स-सम्मान बैठने की व्यवस्था के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा की जायेगी.

10 टीमें करेंगी परेड

डीएम ने कहा कि समारोह स्थल पर परेड का आयोजन किया जाना है. इसमें 10 टीमें भाग लेंगी. इसके नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम होंगे. परेड का पूर्वाभ्यास आठ अगस्त व 12 अगस्त को होगा. अंतिम अभ्यास 13 अगस्त को होगा. इसमें राष्ट्रीय गान की टीम भी उपस्थित रहेगी. राष्ट्रीय गान के लिए अलग-अलग टीमों का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल, अग्निशमन एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें