20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को करें प्रेरित और बनाएं विकसित बिहार : विकास वैभव

नगर के बड़ी बाजार रोड स्थित शिक्षा विकास मंच कार्यालय में लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत तृतीय वृहद जनसंवाद को लेकर आइपीएस अफसर विकास वैभव ने लोगों से संवाद किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया.

नासरीगंज. नगर के बड़ी बाजार रोड स्थित शिक्षा विकास मंच कार्यालय में लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत तृतीय वृहद जनसंवाद को लेकर आइपीएस अफसर विकास वैभव ने लोगों से संवाद किया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इसके बाद सदस्यों ने उन्हें फूलमाला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित कुमार गुप्ता व संचालन शिक्षा विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार व चंद्रकांत कुमार मुन्ना ने संयुक रूप से किया. इससे पहले पूर्व आइजी का गर्मजोशी के साथ युवाओं ने अंग वस्त्र, फूलमाला, बुके व स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया. कार्यक्रम में विकास वैभव ने कहा कि हम सभी को आत्मचिंतन कर अपने पूर्वर्जों और धरोहरों के बारे में सोचने की जरूरत है. युवा अपनी उर्जा को संघर्ष नहीं, बल्कि सेवा और सहयोग में लगाएं. जाति-धर्म से उठकर एक-दूसरे का सहयोग और जागरूक कर ही हम खुद, समाज और बिहार को आगे बढ़ा सकते हैं. शिक्षा, समता और उद्यमिता के लिए बिहार को जागरूक करना जरूरी है, तभी अपनी शक्ति का एहसास होगा.””लेट्स इंस्पायर बिहार”” मुहिम की ओर से आयोजित युवा संवाद में विचार रख रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य अपने बिहार के गौरव के बारे में नई पीढ़ी को बताना है.उन्हें अपने क्षेत्र के गौरवशाली परंपरा को बताते हुए उसकी तरफ अग्रसर करना है. बिहार के प्राचीन धरोहरों को विकसित कर बिहार से जुड़ने को लेकर उन्होंने संकल्प लिया. धन्यवाद ज्ञापन युगल किशोर प्रसाद व लालबाबू प्रसाद ने किया. मौके पर सेवानिवृत्त प्राचार्य सुरेश पांडेय, अनिल सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मदन केशरी, महेंद्र कुमार, नितेश कुमार लड्डू, भारतेंदु नारायण, अनिल यादव, मंतोष यादव, अमित चंद्रवंशी, डॉ देवानंद सिंह, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ प्रेम कुमार, मनोहर सिंह, जितेंद्र कुमार, बिट्टू सोनी, रामावतार राय, यश उपाध्याय, नंदन सोनी, विवेक कुमार, प्रिंस कुमार, आदित्य राज, अमन कुमार, रूपेश कुमार, दीपक सोनी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें