13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकांक्षी प्रखंड योजना को सफल बनाने के लिए अफसरों को निर्देश

स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ विनीता कुमारी व अंकिता जैन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी.

तिलौथू. स्थानीय प्रखंड कार्यालय पर आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ विनीता कुमारी व अंकिता जैन की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में नीति आयोग के कार्यक्रम लीडर अरविंद कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक में नीति आयोग के दिशा-निर्देशों और सुधार के लिए कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. पंचायती स्तर पर चल रही गतिविधियों और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से विभिन्न विभागों के इंडिकेटर की समीक्षा की गयी. अरविंद कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को नीति आयोग की चिह्नित रूपरेखा के अनुसार कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में संपूर्णता अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने और सात चिह्नित संकेतकों को बेहतर करने की रणनीति बनायी गयी. बीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने पंचायतों में गहनता से काम करने और सहयोग बढ़ाने की बात कही. इस बैठक में अंचलाधिकारी हर्ष हरि, स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों ने सकारात्मक सहमति दिखाते हुए संपूर्णता अभियान को सफल बनाने पर प्रतिबद्धता जतायी. बैठक में सभी अधिकारियों को चिह्नित संकेतकों को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस मौके पर बीपीएम सकीबुल्लाह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ठाकुर प्रसाद पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दयानंद कुमार ,आईसीडीएस की कोऑर्डिनेटर सिमरन कुमारी, बीपीआरओ एवं ने पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें