प्रत्येक उम्मीदवार को चुनावी खर्च का सही आकलन लिखना अनिवार्य
लोकसभा चुनाव को लेकर गठित हर कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व व जिम्मेदारियों को समझते हुए संबंधित कोषांग के तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए जुटे हुए हैं.
राजनीतिक दलों को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का दिया गया प्रशिक्षण फोटो-26- प्रशिक्षण में शामिल अधिकारी. प्रतिनिधि, सासाराम सदर जिले में लोक सभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है. चुनाव को लेकर गठित हर कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व व जिम्मेदारियों को समझते हुए संबंधित कोषांग के तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए जुटे हुए है. इसी कड़ी में जिला निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग की ओर से बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन के सभागार में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर प्रशिक्षण आयोजित की गयी. जिसमें मान्यता प्राप्त कई राजनीतिक पार्टियां के अध्यक्ष, सचिव आदि प्रतिनिधि शामिल रहे. इस दौरान प्रशिक्षण में उक्त कोषांग की ओर से राजनीतिक दलों को लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले व्यय के अनुवीक्षण कार्य के लिए कई बिंदुओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने की. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 (1) के अनुसार लोकसभा चुनाव के प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए उसके नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख के मध्य उसके या निर्वाचन एजेंट द्वारा उपगत या प्राधिकृत किये गयेसभी व्ययों का पृथक एवं सही लिखा रखना अनिवार्य है. इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी या उनके प्राधिकृत निर्वाचन एजेंट को लेखा टीमों को सहायक व्यय प्रेक्षक के मार्गदर्शन में रहना होगा. उन्हें जैसा रिपोर्ट किया गया है, वैसे ही वे व्यय की मदों की प्रविष्टि करेंगे और प्रत्येक मद के सम्मुख अधिसूचित दर लिखेंगे. इसके अलावा प्रशिक्षण में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित कई गाइडलाइन व नियमों से राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया. प्रशिक्षण में भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), इंडियन कांग्रेस पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, नेशनल पीपल्स पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, आम आदमी पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा आदि राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे.