18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Job Camp: बिहार के इस जिले में 11 सितंबर को लगेगा जॉब कैंप, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Job Camp: अगर आप मैट्रिक पास बेरोजगार हैं और रोहतास में रहते हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आप जिले के डालमियानगर पहुंचकर रोजगार पा सकते हैं. बस आपको पात्रता पूरी करनी होगी और कुछ दस्तावेज साथ लेकर आना होगा.

Job Camp: बिहार के पढ़े- लिखे बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. रोहतास जिला में डालमियानगर के संयुक्त श्रम संसाधन परिसर में एक जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है. यह कैंप अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान 11 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. जहां नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओं को अपना कुछ दस्तावेज लेकर आना होगा.

कितने पदों पर होगी नियुक्ति

इस जॉब कैंप में बैंको गारकेट इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा मशीन ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए कुल 20 पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा. मशीन ऑपरेटर के यह 20 पद गुजरात में रिक्त हैं. चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी करने के लिए वहीं जाना होगा.

कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास पते का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज और बैंक पासबुक होना अनिवार्य है. आवेदक की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए एवं शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं, 12वीं, आइटीआइ एवं डिप्लोमा पास होनी चाहिए. इन पदों के लिए पुरुष एवं महिला आवेदक भाग ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन के पूरे दस्तावेज नहीं हैं तो करें ये काम, पक्ष रखने के मिलेंगे तीन मौके

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: गया सहित 7 जिलों में होगी बारिश, आकाशीय बिजली की भी संभावना

कितनी मिलेगी सैलरी

इस जॉब कैंप में पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद चयनित आवेदक को 20, 200 रुपये प्रति माह सीटीसी मिलेगी. इसके अलावा पीएफ, ईएसआई और वन टाइम कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी.

इस वीडियो को भी देखें: जेपी नड्डा ने पटना साहिब में टेका मत्था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें