तीसरे दिन हुआ विविध प्रशिक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

Sasaram news. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी दो) के तीसरे दिन बुधवार को कैडेटों को विविध प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया.

By ANURAG SHARAN | April 23, 2025 8:14 PM

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर फोटो-18-शूटिंग करतीं कैडेट्स. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी दो) के तीसरे दिन बुधवार को कैडेटों को विविध प्रकार का प्रशिक्षण दिया गया. कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में प्रशिक्षण के दौरान करीब 712 कैडेटों को ड्रिल, खेलकूद, नृत्य, गायन, पेंटिंग, सामान्य ज्ञान व ऑप्टिकल ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां कराई गईं. इसके साथ-साथ कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया. कैडेटों ने अनुशासन, समर्पण व सेवा भावना का परिचय दिया. वहीं कैंप में सासाराम सदर अस्पताल से आए डॉ राकेश कुमार ने कैडेटों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे वे अपने दैनिक जीवन में बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें. शिविर के सफल संचालन में लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ मयंक कुमार राय, लेफ्टिनेंट अतिबला सिंह, थर्ड ऑफिसर माला सिन्हा, सूबेदार मेजर उमेश कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, संजय कुमार, नायब सूबेदार परसा राम, जीसीए लक्ष्मी कुमारी, बीसीए रौशन सिंह, अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है