फुटबॉल मैच में कैमूर जिला टीम 3-1 से विजयी

सासाराम न्यूज : 72वीं बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 मोइनुल हक ट्रॉफी का तीसरा दिन

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:39 PM

सासाराम न्यूज : 72वीं बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 मोइनुल हक ट्रॉफी का तीसरा दिन

सासाराम ऑफिस.

न्यू स्टेडियम फजलगंज में रोहतास जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित 72वीं बिहार फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 मोइनुल हक ट्रॉफी के तीसरे दिन का दोनों मैच काफी रोमांचक रहा. तीसरे दिन का पहला मैच कैमूर बनाम अरवल के बीच खेला गया. कैमूर की टीम के जर्सी नंबर नौ राहुल यादव ने मैच की शुरुआत के चौथे मिनट में ही गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. फिर, कैमूर टीम के ही खिलाड़ी ने एक गोल दागकर अपनी टीम को दो गोल से बढ़त दिला दी. उसके बाद अरवल के 20 नंबर जर्सी के खिलाड़ी रामानुज कुमार ने गोल दागकर स्कोर को 2-1 कर दिया. मध्यांतर के बाद कैमूर को फिर पेनाल्टी मिल गयी, जिसका फायदा उठाते हुए कैमूर के खिलाड़ी सोनू यादव ने पेनाल्टी किक से गोल कर अपनी टीम को को 3-1 से बढ़त दिला दी. इस गोल ने मैच को जीत का रास्ता दिखा दिया और कैमूर जिले की टीम ने 3-1 से अरवल को शिकस्त दे दी. वहीं प्रथम मैच की समाप्ति के कुछ देर बाद ही दूसरे मैच का शुभारंभ हुआ, जो रोहतास जिला टीम और औरंगाबाद जिला टीम के बीच खेला गया. इस मैच के मध्यांतर के पहले कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. मध्यांतर के बाद रोहतास जिला को पेनाल्टी मिली. पेनाल्टी किक लेते हुए जर्सी नंबर चार के खिलाड़ी अभिषेक पहाड़िया ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिला दी. फिर, कुछ ही देर बाद अभिषेक ने ही अपने हेड से शानदार दूसरा गोल दागकर कर अपनी टीम रोहतास जिला को 2-0 से बढ़त दिला दी, जो मैच की समाप्ति तक बना रहा और रोहतास जिला की टीम 2-0 से औरंगाबाद को शिकस्त देते हुए विजयी हुई. पहले मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीत कुमार व दूसरे मैच में मुख्य अतिथि नोखा नगर परिषद के उपाध्यक्ष धनजी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

मैच की शुरुआत के पहले बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सदस्य दिवंगत राजेंद्र यादव व रोहतास जिला फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिवंगत नसीम खान की आत्मा की शांति के लिए खिलाड़ियों व अतिथियों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की. पहले मैच में निर्णायक के रूप में संतोष कुमार, शशिमोहन सुनील चंद्रवंशी व दूसरे मैच में निर्णायक के रूप में मनीष कुमार, अंतिम राज व उपेंद्र यादव रहे.

आज का मुकाबला

रोहतास जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष विमल सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को पहला मैच कैमूर बनाम रोहतास सुबह 11. 30 बजे से और दूसरा मैच भोजपुर बनाम औरंगाबाद के बीच 02.30 बजे से खेला जायेगा. यह टूर्नामेंट 12 जनवरी तक चलेगा. मौके पर रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षक सैयद एनाम अहमद, कार्यालय सचिव उपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष आफताब आलम, आदिल इमाम, रामजी सिंह, बादल सिंह, अनुज कुमार के साथ दर्शकों ने जुटकर मैच का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version