डीजे जब्त होने पर कांवरियों ने जाम की सड़क
रोहतास थाना अंतर्गत डेहरी-अकबरपुर मुख्य पथ पर बंजारी के दुर्गा मंदिर के समीप कांवरियों ने मुख्य सड़क को डीजे जब्त होने के विरोध में बाधित कर जाम कर दिया.
अकबरपुर. रोहतास थाना अंतर्गत डेहरी-अकबरपुर मुख्य पथ पर बंजारी के दुर्गा मंदिर के समीप कांवरियों ने मुख्य सड़क को डीजे जब्त होने के विरोध में बाधित कर जाम कर दिया. उग्र कांवरियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवागमन दो घंटे तक रोक दिया. स्थिति को बिगड़ता देख रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार, अंचल अधिकारी सुशी कुमारी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर कमान संभाली. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कांवरियाें को समझाने में सफल रहे और अवागमन दो घंटे के बाद बहाल हुआ. जानकारी के अनुसार, कांवरियाें का जत्था बक्सर से जल लेकर रोहितेश्वर धाम जाने के लिए सम्हुता के करीब गाजे-बाजे के साथ मुख्य सड़क से पैदल रोहतास की ओर आ रहा था. इस दौरान रोहतास पुलिस ने दल-बल के साथ जाकर उनके डीजे को जब्त कर लिया. इसके बाद कांवरियों ने बंजारी दुर्गा मंदिर के समीप सड़क को जाम कर दिया. इस अवसर पर एसआइ नूतन कुमारी, उपेंद्र यादव के साथ साथ बड़ी संख्या में जिला बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है