14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.44 प्रतिशत पड़े वोट

जितनी हवा थी, वोट प्रतिशत बढ़ने की, उसमें कुछ खास इजाफा नहीं हुआ. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.44 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सासाराम सदर. जितनी हवा थी, वोट प्रतिशत बढ़ने की, उसमें कुछ खास इजाफा नहीं हुआ. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.44 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान शुरू होने से दो घंटे सात से नौ बजे के बीच 11.75 प्रतिशत वोट हुआ, तो नौ से 11 बजे के बीच 16.17 प्रतिशत का बढ़त बनाते हुए वोट प्रतिशत 27.92 प्रतिशत तक पहुंचा. इसके बाद वोट प्रतिशत में गिरावट आने लगी. 11 से एक बजे के बीच 11.46 प्रतिशत के साथ कुल 39.38 प्रतिशत वोट पड़े, तो दोपहर एक बजे से तीन बजे के बीच मतदान का प्रतिशत धराशायी हो गया और इस बीच मात्र 4.67 प्रतिशत वोटर ही बूथ पर पहुंचे और कुल 44.5 प्रतिशत तक वोट पहुंच सका. थोड़ी शाम हुई और पुरवइया हवा चली, तो घरों से 5.06 प्रतिशत मतदाता बूथों की ओर बढ़े और मतदान का प्रतिशत 49.56 तक बढ़ाया.

खूब मशक्कत हुई, तो अब तक का सबसे अधिक 53.44 प्रतिशत पड़ा वोट

चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए खूब मशक्कत की. बावजूद इसके पिछले चुनावों से मात्र 3.14 प्रतिशत अधिक वोट ही बढ़ा सके. काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चार चुनावों के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक वोट 53.44 प्रतिशत वोट हुआ है. थोड़ी संतोष की बात है कि प्रतिशत बढ़ा, लेकिन इतना नहीं कि इसको लेकर कुछ शोर किया जा सके. पिछले चुनावों के वोट प्रतिशत पर नजर डालें, तो 2009 के चुनाव में 41.60 प्रतिशत, 2014 के चुनाव में 50.30 प्रतिशत, 2019 के चुनाव में 48.98 प्रतिशत और 2024 के चुनाव में 47.08 प्रतिशत मतदान हुआ था.

काराकाट में रहा वोटिंग प्रतिशत-समय वोट प्रतिशतसुबह सात से नौ बजे 11.75 प्रतिशतसुबह नौ से 11 बजे 27.92 प्रतिशत11 से एक बजे 39.38 प्रतिशतएक से तीन बजे 44.5 प्रतिशततीन से शाम पांच बजे 49.56 प्रतिशतपांच बजे से वोटिंग की समाप्ति तक 53.44 प्रतिशत-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें