Loading election data...

जीटी रोड से जाम हटाने के लिए करगहर मोड़ को फिर किया बंद

जीटी रोड से जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को करगहर मोड़ फिर से बंद कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:55 PM
an image

सासाराम नगर. जीटी रोड से जाम हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को करगहर मोड़ फिर से बंद कर दिया. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस जब सड़कों से गाड़ी हटाने में नाकाम हुई, तो उसने चौराहा को ही बंद कर दिया. अब छोटी गाड़ियों या बाइक से कोई पश्चिम की ओर सिविल कोर्ट के लिए आयेगा, तो उसे नेहरू पार्क के पास से यूटर्न लेना पड़ेगा, क्योंकि पोस्ट ऑफिस चौराहा भी बंद कर दिया गया है. इस चौराहे से केवल अधिकारियों की गाड़ी यूटर्न लेती है. अगर ट्रैफिक पुलिस बेहतर कार्य करती, तो इस चौराहे को बंद नहीं करना पड़ता. यहां पर तैनात यातायात पुलिस के जवान किसी दुकान में बैठकर मोबाइल देखते रहते थे और कुछ पोस्ट के पास बैठकर बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड गाड़ियों की तस्वीर लेने में व्यस्त रहते थे. इसी का फायदा उठाकर सड़क की दोनों साइड में इ-रिक्शावालों ने स्टैंड बना दिया था. तकिया की ओर जानेवाले लोगों को इ रिक्शा वाले सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर बैठाने लगते थे. वहीं, फजलगंज की ओर जानेवाले इ-रिक्शा और ऑटो वाले सड़क के दूसरे किनारे गाड़ी खड़ा कर देते थे. ऐसे में जो गाड़ियां तकिया पुल की ओर से आकर बेदा की ओर जाती थीं, वे इनकी वजह से जाम में फंस जाती थीं, जिसका खामियाजा अब छोटी-बड़ी गाड़ियों, बाइक सवार और पैदल चलनेवालों को भुगतना पड़ रहा है.

रस्सी उठाकर सड़क पार कर रहे राहगीर

चौराहा बंद करने से गाड़ी वाले आगे जाकर यूटर्न तो ले रहे हैं, लेकिन पैदल चलनेवालों से गाड़ियों की रफ्तार रुक जा रही है, क्योंकि सड़क के इस पार से उस पार जाने के लिए न तो कहीं जेब्रा क्रॉसिंग है और न ही इनके लिए कोई विशेष स्थान बनाया गया है. जीटी रोड पर कालीस्थान से धर्मशाला तक लोग जहां मन करता है. वहीं सड़क पार करने लगते हैं. काली स्थान के पास सिविल कोर्ट होने की वजह से यहां पर सड़क पार करनेवालों की संख्या सबसे अधिक है. सड़क के इस पार से उस पार केवल लोग ही नहीं करते, बल्कि अधिवक्ता और जेल से आनेवाले कैदियों को भी पुलिस रस्सी पकड़कर सड़क पार कराती है. इसके अलावा करगहर मोड़, पोस्टऑफिस चौराहा और सासाराम जंक्शन के पास लोगों को सड़क पार करने के लिए रस्सी उठाना पड़ता है.

बिना फुट ओवरब्रिज के व्यवस्था चलना मुश्किल

डीएम के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस थोड़ी चुस्त तो जरूर हुई है. साथ ही नगर निगम भी अतिक्रमण के खिलाफ जमकर कार्रवाई कर रहा है. लेकिन, ट्रैफिक व्यवस्था बिना फुट ओवरब्रिज के सुचारू रूप से चलना मुश्किल है, क्योंकि सड़क पार करने के दौरान जाम लग जा रहा है. इन लोगों को सही से सड़क पार कराने के लिए मौके पर खड़े ट्रैफिक पुलिस सहयोग भी नहीं करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version