25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर शहर में 127 देशों में बसे कायस्थ उद्यमियों का होगा जुटान

आगामी 21 व 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कायस्थ महासम्मेलन होना प्रस्तावित है. इसमें प्रत्येक राज्य से कायस्थ समाज के लोगों के भाग लेने के साथ-साथ करीब 127 देशों में बसे कायस्थ उद्योगपति भी आ रहे हैं. इसमें 224 एनआरआइ कायस्थों ने अपने आने की सूचना उपलब्ध करा दी है.

सासाराम सदर. आगामी 21 व 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में कायस्थ महासम्मेलन होना प्रस्तावित है. इसमें प्रत्येक राज्य से कायस्थ समाज के लोगों के भाग लेने के साथ-साथ करीब 127 देशों में बसे कायस्थ उद्योगपति भी आ रहे हैं. इसमें 224 एनआरआइ कायस्थों ने अपने आने की सूचना उपलब्ध करा दी है. इसलिए महासम्मेलन में रोहतास जिले से भी अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, यह सुनिश्चित करेंगे. यह आह्वान कायस्थ महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.मयंक श्रीवास्तव ने कायस्थ विकास परिषद न्यास रोहतास के कार्यालय में आयोजित परिषद की बैठक के दौरान किया. साथ ही कायस्थ महापरिषद हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हर्ष व संगत पंगत रथयात्रा के पूर्वांचल संयोजक रत्नेश श्रीवास्तव उपस्थित थे. इस से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष व उक्त अतिथियों के आगमन पर परिषद की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान अतिथियों का स्वागत संस्था के संरक्षक अश्विन कुमार सिन्हा, रमाशंकर श्रीवास्तव, संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया. इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी. इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उक्त दो दिवसीय महासम्मेलन में कायस्थ नौजवान को उद्योग से जोड़ा जायेगा. इसके लिए कई कैंप सह स्टॉल लगाया जायेगा. इसलिए जो इच्छुक लोग विभिन्न उद्योग को लगाना चाहते है, उनका रजिस्ट्रेशन कर भारत सरकार के नियमानुसार विभिन्न बैंकों से बिना किसी गारंटी के पांच करोड़ तक की राशि उपलब्ध जायेगी. साथ ही डीआरडीओ के स्टॉल सहित अन्य कार्यों के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. इसलिए महासम्मेलन में भाग लेकर इसका लाभ उठाएं. वहीं बैठक की अध्यक्षता कायस्थ विकास परिषद न्यास के अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने व संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा उर्फ सिप्पू ने किया. मौके पर अजय कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार, अमित शेखर, अन्नू, गौरव सिन्हा, सुमन, गुड्डू, रंजीत सिन्हा, अजय सिन्हा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें