त्योहार के समय दुकान में अलार्म सिस्टम रखें

स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:34 PM
an image

स्वर्ण व्यवसायियों के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक दिनारा. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने स्वर्ण व्यवसायियों के साथ बैठक की. बैठक में सभी व्यवसायियों को सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी गयी. नगर पंचायत दिनारा व आसपास के क्षेत्र से आये सभी स्वर्ण व्यवसायियों को निर्देश दिया गया कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. आप लोग भी पुलिस का सहयोग करें. थानाध्यक्ष ने कहा कि आभूषण लेकर भागने या झपटमारी से बचने के लिए ग्राहक को एक ही गहना दिखाएं. सभी संदिग्ध गतिविधियों की एक लॉक बुक बनाएं. संदिग्ध गतिविधि वाले मामलों को अपने स्टाफ और स्थानीय पुलिस को बताएं. दुकान को खोलते या बंद करते समय दो आदमी को साथ में रखें. भूतपूर्व सेना के जवान या अन्य सुरक्षाकर्मी को यूनिफॉर्म में रखें. खासकर, त्योहार के समय अपनी दुकान में अलार्म सिस्टम रखें और उसे समय-समय पर चेक करते रहें. स्वर्ण व्यवसायियों ने कहा कि इस समय बाजार में हेरोइन पीने वालों की तादाद दिन व दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में बाजार से खरीदारी कर घर जा रहे अधिकतम लोगों के साथ छिनतई का मामला सामने आ जाता है. इससे लोगों में भय व्याप्त है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस हर मौके पर आपके साथ है. हर संभव आपका सहयोग किया जायेगा. इसके अलावा रात में भी गश्ती करायी जाती है, ताकि कोई अनहोनी नहीं हो. बैठक में लगभग दिनारा नगर पंचायत के सभी स्वर्ण व्यवसायी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version