झारखंड के डिलिवरी ब्वॉय ने रास्ते में की थी प्रेमिका की गला रेतकर हत्या

10 फरवरी को धौड़ाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-19 के पास खेत से मिला था शव

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 9:18 PM

सासाराम ग्रामीण. धौड़ाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-19 के समीप चिंतावनपुर गांव की बधार में सरसों के खेत में मिले युवती के शव की 48 घंटे के भीतर पुलिस ने पहचान कर ली है. युवती की पहचान झारखंड राज्य के गुमला जिले के बिसुनपुर थाना क्षेत्र के कठठोकवा घाघरा निवासी प्रकाश यादव की 24 वर्षीया बेटी अनुरिका कुमारी के रूप में हुई है. युवती की हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंका गया था. इस मामले में हत्यारोपित तथाकथित युवती के प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हत्यारोपी झारखंड राज्य के घाघरा थाना क्षेत्र के पुटरोड घाघरा निवासी शिवप्रसाद साहू के करीब 30 वर्षिय बेटा सोनू कुमार बताया जा रहा है. इसके साथ हत्या में प्रयुक्त बाइक, चाकू, मृतका का दुपट्टा व मोबाइल कवर सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है. इसकी जानकारी गुरुवार को सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 10 फरवरी को धौडाढ़ थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की हत्या कर शव को सड़क किनारे एक सरसों के खेत में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और घटनास्थल से एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम ने साक्ष्य संकलित कर अनुसंधान किया. इसी क्रम में अज्ञात युवती की पहचान के लिए कई फोटोग्राफ्स भी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया. इसके आधार पर गुमला जिले के बिशुनपुर थाना से सूचना मिली कि उक्त युवती थाना क्षेत्र के कठठोकवा गांव निवासी प्रकाश यादव की 24 वर्षीय अनुरिका कुमारी है और बिशुनपुर थाने में गत पांच फरवरी को युवती की गुमशुदगी का परिजनों ने रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी. तभी बिशुनपुर थाने से प्राप्त सूचना के आधार पर कांड के अनुसंधान के लिए पुलिस द्वारा युवती के परिजनों से बयान लिया गया. इसमें अनुरिका कुमारी का करीब दो वर्ष पहले से गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटोरोड निवासी सोनू कुमार के साथ प्रेमप्रसंग का मामले का खुलासा हुआ. जब झारखंड पुलिस के सहयोग से सोनू कुमार से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह डिलिवरी ब्वॉय का काम करता था. और इसी क्रम में उसकी मुलाकात अनुरिका कुमारी से हुई थी. शादी के लिए दबाब बनाने पर कर दी थी हत्या सोनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि अनुरिका शादी का दबाव बना रही थी. इसके कारण उसने एक योजना के तहत अनुरिका को बाइक से कुंभ ले जाने के बहाने रास्ते में हीं हत्या कर दी. हत्या कर घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर कैमूर जिले के चिलबीली के समीप चाकू व अन्य सामान फेंक दिया. इसके बाद आगे निकल गया. पुलिस ने सोनू कुमार के निशानदेही पर कांड में हत्या के लिए प्रयोग किये गये चाकू, अनुरिका का दुपट्टा, अनुरिका के मोबाइल का कवर व अनुरिका का कुछ अन्य सामान कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 के किनारे एक खेत से बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई चल रही है. उन्होंने बताया कि साथ हीं कांड के उद्भेन में शामिल सभी सदस्यों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें धौडाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार, डीआइयू प्रभारी राहुल, सहित पुलिस बल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version