Loading election data...

श्रम विभाग ने कैंप लगाकर दी योजनाओं की जानकारी

प्रखंड के चितौली पंचायत सरकार भवन के सभागार में श्रम संसाधन विभाग के विशेष निर्देश पर श्रमिकों के बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन एवं बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:53 PM

तिलौथू. प्रखंड के चितौली पंचायत सरकार भवन के सभागार में श्रम संसाधन विभाग के विशेष निर्देश पर श्रमिकों के बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन एवं बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में 186 श्रमिकों की उपस्थिति रही. इसमें ऑनलाइन निबंधन के 65 आवेदन, नवीनीकरण के 16, योजना से संबंधित 03 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान चितौली पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य रवींद्र कुमार, वार्ड 12 के वार्ड सदस्य संतोष चौधरी, वार्ड 13 के वार्ड सदस्य धीरेंद्र कुमार ने अपने पंचायत सरकार भवन में आयोजित कैंप में उपस्थित श्रमिकों को कार्ड ऑनलाइन बनवाने को लेकर प्रेरित किया. इस अवसर पर उन्होंने श्रमिकों के हितार्थ बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभ और पंजीकरण संबंधित जानकारी प्राप्त की और श्रमिकों का निबंधन भी करवाया. साथ ही उन्होंने श्रमिकों को कहा कि आप लोग अपने बच्चों को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित कोर्स से अवगत कराएं, ताकि कोर्स करने के उपरांत वे स्वरोजगार भी प्राप्त कर सकें. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी गौतम कुमार ने श्रमिकों से सम्मानजनक जीविकोपार्जन के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. उन्होंने श्रमिकों को आश्वस्त किया कि विभाग आपके हितार्थ सभी स्तरों पर कार्य कार रहा है. इसमें आपकी प्रमुख भागीदारी भी नितांत आवश्यक है. साथ ही उन्होंने श्रम विभाग की तरफ से चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों के प्रश्नों का जवाब भी दिया. इसके अलावा श्रमिकों के अधिकारों के बारे में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया. श्रमिकों से संबंधित कानूनों के बारे में भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version