महाराणा ग्लोबल फैमिली और यूथ कन्वेंशन के मुख्य अतिथि होंगे श्रम मंत्री
महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने महाराणा ग्लोबल फैमिली और यूथ कन्वेंशन-2024 के आयोजन की घोषणा की है. यह आगामी 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक टायसन्स कॉर्नर मैरियट, वाशिंगटन डीसी, अमेरिका के निकट आयोजित होगा.
करगहर. महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका ने महाराणा ग्लोबल फैमिली और यूथ कन्वेंशन-2024 के आयोजन की घोषणा की है. यह आगामी 11 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक टायसन्स कॉर्नर मैरियट, वाशिंगटन डीसी, अमेरिका के निकट आयोजित होगा. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है. वहीं, उनके छोटे भाई आलोक सिंह को भी विशिष्ट अतिथि बनाये जाने का न्योता मिला है. इसमें महाराणा प्रताप के जीवन का उत्सव, विजयादशमी और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस आयोजन में संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति और प्रेरक संबोधन सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणास्रोत होंगे. मंत्री और उनके छोटे भाई आलोक सिंह ने कहा कि यह हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है. महाराणा प्रताप की गौरव गाथा को कौन नहीं जानता. हमलोग कार्यक्रम में भाग लेंगे, जो सम्मान की बात है. गौरतलब है कि महाराणा एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एक सामाजिक-सांस्कृतिक 503 (c)(3) संगठन है. इसकी स्थापना पिछले छह दशक पहले यूएसए और कनाडा में बसे महाराणा प्रताप के अनुयायियों द्वारा की गयी थी. यह संगठन सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है