भूमि सर्वे : धक्का-मुक्की से टूटी लेखागार काउंटर की खिड़की
काउंटर पर बेतरतीब ढंग से आवेदन जमा करने की होड़ लग गयी. कोई काउंटर के पीछे से आवेदन दे रहा, तो कोई बगल से तो कोई आगे से. कतार पूरी तरह खत्म भंग गयी. इसी बीच पहले आवेदन जमा करने की होड़ व धक्का मुक्की से काउंटर की खिड़की टूट गयी.
सासाराम सदर. पहले हमारा, तो एक ने कहा नहीं पहले हमार नंबर है, पहले आवेदन जमा करे द, तो दूसरा ने कहा ना हो सबसे पहले हम आइल रही, एह से पहले हम आवेदन जमा करम, पिछे लाइन में लग जा, ना त ठीक ना होई. तो उसने ना लागम, फिर क्या था, दो जनों के बीच पहले आवेदन जमा करने को लेकर नोक-झोंक शुरू हो गयी. काउंटर पर हंगामा व धक्का-मुक्की शुरू हो गया. इसी बीच काउंटर पर बेतरतीब ढंग से आवेदन जमा करने की होड़ लग गयी. कोई काउंटर के पीछे से आवेदन दे रहा, तो कोई बगल से तो कोई आगे से. कतार पूरी तरह खत्म भंग गयी. इसी बीच पहले आवेदन जमा करने की होड़ व धक्का मुक्की से काउंटर की खिड़की टूट गयी. यह हाल रहा जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला लेखागार कार्यालय का, जहां शुक्रवार को भूमि सर्वेक्षण में जरूरत पड़ने वाले दस्तावेजों लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पहले आवेदन जमा करने के लिए जिला लेखागार कार्यालय के बाहर कतार तोड़ कर हंगामा करने लगे. पहले आवेदन जमा करने की होड़ व बवाल करने के बीच कई लोगों को धक्का-मुक्की से हल्की चोटें भी आयीं. इसके बाद कलेक्ट्रेट में तैनात होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह लोगों को समझाकर कतारबद्ध होकर आवेदन जमा करने का आग्रह किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. गौरतलब है कि जिले में जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू है. जिसका असर अब जिला मुख्यालय में भी देखने को मिलने लगा है. इन दिनों भूमि सर्वेक्षण में जरूरत पड़ने वाले दस्तावेजों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला लेखागार कार्यालय के बाहर लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. कई दफा लोग कतार में लग कर आवेदन जमा कर रहे, तो कई दफा इतर-बितर व धक्का मुक्की कर हंगामा कर रहे हैं. विभाग के अनुसार, इन दिनों भूमि से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों को निकालने को लेकर प्रतिदिन लगभग तीन से चार सौ से अधिक लोग कार्यालय पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है