38 रनों से रैना रॉकेट ने इशांत इंडियन को दी शिकस्त

sasaram news.सपी जैन कॉलेज खेल ग्राउंड पर चल रहे रामजी सिंह टी-20 टूर्नामेंट का तीसरे दिन का मैच रैना रॉकेट व इशांत इंडियन के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ टॉस कर हुआ. टॉस को इशांत इंडियन ने जीतकर पहले फील्डिंग को चुना, जो उनके लिए घातक साबित हुआ और मैच को गंवा बैठे. रैना रॉकेट ने इशांत इंडियन को 38 रनों से रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:19 PM

सासाराम ऑफिस. एसपी जैन कॉलेज खेल ग्राउंड पर चल रहे रामजी सिंह टी-20 टूर्नामेंट का तीसरे दिन का मैच रैना रॉकेट व इशांत इंडियन के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ टॉस कर हुआ. टॉस को इशांत इंडियन ने जीतकर पहले फील्डिंग को चुना, जो उनके लिए घातक साबित हुआ और मैच को गंवा बैठे. रैना रॉकेट ने इशांत इंडियन को 38 रनों से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रैना रॉकेट की तरफ से साहिल अली ने 30 गेंदों पर एक छक्के के साथ 38 रन का तूफानी पारी खेली और मो. इरशाद अली की गेंद पर दिव्यांशु के कैच पर आउट हो गए. वहीं टीम के समर्थ राज ने 16 गेंद पर 15 रन, स्मार्ट कुमार ने 20 गेंदों पर 13 रन, मनीष ने 15 गेंद पर 14 रन, विकास पटेल ने छह गेंद पर सात रन, आदित्य सागर ने दो गेंद पर दो रन, अंश राज ने चार गेंद पर एक रन, उज्जवल नायक ने चार गेंद पर एक रन, अव कल्प ने 12 गेंद पर पांच रन बनाये. टीम ने कुल 18.4 ओवर में दस विकेट खोकर एक्स्ट्रा 44 रन के साथ 140 रन बनाए. विपक्षी टीम इशांत इंडियन की तरफ से मो इरशाद अली ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, आदर्श कुमार ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, दिव्यांशु कुमार ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट, कृष कुमार ने 2.4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट, प्रशांत ने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं, दूसरी पारी की बल्लेबाजी करने उतरी इशांत इंडियन 16.5 ओवर में एक्स्ट्रा 40 रन के साथ 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इशांत इंडियन की तरफ से प्रशांत ने शानदार बल्लेबाजी की. प्रशांत ने 40 बॉल पर 43 रन बनाये. वहीं मो. इरशाद अली ने सात गेंद पर तीन रन, अनुपम कुमार ने 13 गेंद पर दो रन, कृष कुमार ने आठ गेंद पर दो रन, अरुष ने दो गेंद पर एक रन, ओम सोनी ने 20 गेंद पर 9 रन, दिव्यांशु ने दो गेंद पर दो रन बनाये. कई बल्लेबाज कुछ गेंद खेलकर जीरो रन पर ही पवेलियन लौट गये. रैना रॉकेट की तरफ से अव कल्प ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट, प्रियांशु कुमार ने 2.5 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट, सम्राट कुमार ने चोर ओवर में 13 रन देकर एक विकेट व उज्ज्वल नायक ने चोर ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया. प्लेयर ऑफ मैच रैना रॉकेट के अव कल्प रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version