20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास

हत्या के 27 वर्ष पुराने मामले में कोर्ट ने सुनायी सजा

हत्या के 27 वर्ष पुराने मामले में कोर्ट ने सुनायी सजा

सासाराम कोर्ट़

हत्या से जुड़े 27 वर्ष पुराने मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे चार अनिल कुमार की अदालत ने 19 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही 50-50 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है. अभियुक्तों में उमाशंकर महतो, बलि महतो, संतन महतो, रमेंद्र महतो, अर्जुन महतो, हीरा राम महतो, दशरथ महतो, रामचंद्र महतो, अशोक महतो, गुपूत महतो, रामनाथ महतो, अरुण महतो, रामाशीष महतो, उमेश महतो, सुनील महतो, राजेश्वर महतो, प्रेमचंद महतो, परमानंद महतो व विश्वनाथ महतो शामिल हैं. सभी अभियुक्त ग्राम आलमपुर थाना शिवसागर के निवासी हैं. इस मामले के अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना 22 अक्तूबर 1997 की है. इस मामले के सूचक संजय माली थे, जो प्रत्यक्षदर्शी भी थे. उन्होंने ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पूर्व की दुश्मनी के कारण सभी अभियुक्तों ने घटना तिथि को सूचक के चाचा विनय माली की घर पर सुबह छह बजे गोली मार हत्या कर दी थी. उन्हें जो भी बचाने आये, उनपर पर भी जानलेवा हमला किया गया था. अभियुक्तों ने मृतक का सिर, पैर और हाथ काट दिया था और नहर में ले जाकर फेंक दिया था. इस मामले में कुल नौ गवाहों की गवाही न्यायालय में दर्ज की गयी थी. बताते चलें कि 27 साल पुराने मामले में अनुसंधान के दौरान कुल चार आइओ ने कार्य किया था. लेकिन, कोर्ट के बुलाने के बाद भी न्यायालय में गवाही देने के लिए उपस्थित नहीं हुए थे. कोर्ट ने जुर्माने की राशि पीड़िता के परिवार को देने का आदेश जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें