चेनारी में 10 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त

थाना क्षेत्र के चेलरुआ गांव के मोड़ के समीप चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर रविवार की रात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रैक्टर पर लदी शराब की बड़ी खेप बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 8:44 PM
an image

चेनारी. थाना क्षेत्र के चेलरुआ गांव के मोड़ के समीप चेनारी-कुदरा स्टेट हाइवे पर रविवार की रात पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रैक्टर पर लदी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. मौके से ट्रैक्टर चालक करहगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुद्रिका राम के पुत्र देवेंद्र राम उर्फ माला को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरे रात-दिन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान कैमूर जिले के कुदरा की तरफ से रविवार की रात एक ट्रैक्टर ईंट लादकर चेनारी की तरफ आ रहा था. पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवाया, तो चालक इधर-उधर करने लगा. ट्रैक्टर चालक पर पुलिस को शक हुआ और सख्ती से पूछताछ कर रही थी कि एक पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर की टॉली पर चढ़कर ईंट हटायी, तो उसमें काफी संख्या में शराब की पेटियां नजर आयीं. इस पर ट्रैक्टर को जब्त करते हुए चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाया. थाने में शराब की गिनती करायी गयी, तो 142 कार्टन अंग्रेजी शराब लदी पायी गयी. प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 एमएल की अंग्रेजी शराब का पैकेट था. सभी 142 पेटी में 6816 पीस शराब के पैकेट थे. 1226.86 लीटर शराब जब्त की गयी. बाजार में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. शराब उत्तर प्रदेश से लायी जा रही थी. हालांकि, पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां और किसके लिए लेकर आ रहा था. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने शराब अधिनियम के तहत प्राथमिक की दर्ज कर थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version