आज खुलेगी नामांकन के लिए लॉटरी

आज खुलेगी नामांकन के लिए लॉटरी

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:40 PM
an image

सासाराम ऑफिस़ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में शुक्रवार को नामांकन के लिए पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट जारी की जायेगी. इसी के अनुसार लॉटरी सिस्टम से नामांकन किया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ ब्रिजेश कुमार ने बताया कि स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार बाल वाटिका एक व कक्षा एक में प्रवेश के लिए लाटरी का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाल वाटिका में प्रवेश के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑफलाइन मोड में तथा कक्षा एक में प्रवेश के लिए 22 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे से शाम तीन बजे तक ऑफलाइन मोड में लाटरी के माध्यम से प्रवेश लिया जायेगा. गौरतलब हो कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में बाल वाटिका वन में नामांकन के लिए पंजीकरण ऑफलाइन माध्यम से विगत एक अप्रैल से विगत 15 अप्रैल 2024 तक हुआ था. गौरतलब हो कि बाल वाटिका वन में नामांकन के लिए तीन से चार वर्ष की आयु निर्धारित है, जिसकी गणना 31 मार्च 2024 को की जायेगी. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नृपेंद्र तिवारी ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम में सिर्फ 32 बच्चों का ही नामांकन केंद्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार किया जायेगा. नामांकन में आरटीइ एक्ट का पूरी तरह पालन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 25 परसेंट दोनों कक्षाओं में गरीब व समाज के कमजोर वर्गों का नामांकन आरटीइ एक्ट के तहत किया जायेगा. नामांकन समिति की देखरेख में होगा नामांकन स्कूल से जारी प्रवेश सूचना के अनुसार स्कूल में प्रवेश के लिए विद्यालय संगठन की प्रवेश मार्गदर्शिका 2024-25 में वर्णित निर्देशों का पालन किया जायेगा. लाटरी प्रक्रिया डीएम सह अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से अनुमोदित नामांकन समिति की निगरानी में होगी. गलत प्रमाणपत्र देने पर नामांकन होगा रद्द सूचना पत्र के अनुसार केवल प्राविधिक चयन सूची (लिस्ट ऑफ प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट) में नाम आने मात्र से ही प्रवेश की गारंटी नहीं है. साथ ही पत्र में कहा गया है कि गलत प्रमाणपत्र या नामांकन के लिए तय नियत समय पर वांछित प्रमाणपत्र या दस्तावेज जमा नहीं करने की स्थिति में प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा और इस सीट को अगले अभ्यर्थी को दे दिया जायेगा.

Exit mobile version