कोचस. थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 319 स्थित स्थानीय गर्ल्स हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक नारायणपुर गांव निवासी बनारसी सिंह के पुत्र पिंटू सिंह बताये जाते हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अन्य घायलों में पकड़ी गांव निवासी मोहन राय के पुत्र ऋतुराज कुमार व पुत्री बबली कुमारी बतायी जाती है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कृषि कार्य के लिए बाइक पर डीजल लेकर गांव लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य बाइक सवार से टकरा गयी. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
गर्ल्स हाइस्कूल के समीप शुक्रवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement