मां ताराचंडी महोत्सव आज, भक्तिरस में डूबेंगे श्रद्धालु
शहर के दक्षिणी छोर पर कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां ताराचंडी धाम में शनिवार को ताराचंडी महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें भक्ति सुरों की बयार बहेगी.
सासाराम ग्रामीण. शहर के दक्षिणी छोर पर कैमूर पहाड़ी की गोद में अवस्थित मां ताराचंडी धाम में शनिवार को ताराचंडी महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें भक्ति सुरों की बयार बहेगी. इसमें भोजपुरी के स्टार गायक सह अभिनेता अरविंद अकेला उर्फ कल्लू से लेकर रितेश पांडेय तक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और श्रद्धालुओं को देवी जागरण से रसपान करेंगे. इसके अलावा कलाकार गायक सह अभिनेता छोटे बाबा, विशाल गगन, आर्यन बाबू, शहनाज अख्तर, अंतरा सिंह प्रियंका, नंदनी शर्मा, अर्चना तिवारी, अंजलि तिवारी, अक्षरा गुप्ता, बजरंग हिमांशु, सर्वजीत सिंह, शुभम भास्कर, आनंद तिवारी, आलोक रंजन, विकास पांडेय, एकता मालन, राहुल रूद्र, मनोज मंजुल, आदि नमन के साथ उद्घोषक विकास पाण्डेय व रवि रंजन राय शिरकत करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों की विशेष झांकी की प्रस्तुति होगी, जो आकर्षण का केंद्र रहने वाला है. वहीं, महोत्सव की तैयारी को लेकर मां ताराचंडी धाम कमेटी लगातार कार्यवाही करने में जुटी हुई है. कमेटी की ओर से महोत्सव का सफल संचालन के लिए लगभग तैयारी पूरी भी कर ली गयी है. इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उक्त तिथि को मां ताराचंडी धाम महोत्सव का आयोजन होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता का पालन करते हुए इस महोत्सव सह कार्यक्रम को संपन्न करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहेगी. कार्यक्रम शाम 7.30 बजे प्रारंभ हो जायेगा.