मां ताराचंडी को चढ़ी ओढ़नी कढ़ैया, निकली शोभायात्रा
सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को हनुमान सेना के तत्वावधान में मां ताराचंडी को ओढ़नी कढ़ैया चढ़ायी गयी. इसको लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी
सासाराम ग्रामीण. सावन पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को हनुमान सेना के तत्वावधान में मां ताराचंडी को ओढ़नी कढ़ैया चढ़ायी गयी. इसको लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में मां ताराचंडी के जयघोष से शहर का पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. हनुमान सेना के सदस्य माथे पर मां ताराचंडी के नाम की चुंदरी के ढके डाल दुल्हन की तरह सजाये पैदल चल रहे थे. उनके पीछे लोग मां के जयघोष करते धीरे-धीरे चल रहे थे. इसके साथ ही विभिन्न रूप में झांकियां निकाली गयीं. कोई राम के रूप में था, तो कोई हनुमान के रूप धारण कर विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत कर रहा था. इसके साथ विभिन्न रंग रूपों में अन्य झांकियां भी कलाकारों ने प्रस्तुत कीं. शोभायात्रा शहर के शिवघाट मंदिर से गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ हुई. इसके बाद लश्करीगंज, बड़की महादेव, बस्ती मोड़, जानी बाजार, नवरतन बाजार, थाना चौक, चौक बाजार, आलमगंज, शोभगंज व सागर होते हुए ताराचंडी धाम शोभायात्रा पहुंची. इसके बाद मां को ओढ़नी कढ़ैया चढ़ायी गयी. मौके पर नगर पूजा समिति के सदस्य डॉ शिवनाथ चौधरी, सुशील सोनी, अशोक सिंह, राम इकबाल, रंजीत साहू, संतोष कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram Hindi News : यहां सासाराम से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर