Mahakumbh: पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो सासाराम में पलटी, पांच की हालत गंभीर

Mahakumbh: पश्चिम बंगाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो सासाराम में पलट गई. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए है, जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | January 29, 2025 6:36 PM
an image

Mahakumbh: सासाराम के दरिगाव थाना क्षेत्र के बभनगावा गांव के पास बुधवार को एनएच-19 पर टायर फटने से एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक दुकान में घुसकर पलट गयी. इससे दुकानदार व वाहन में सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद सभी घायलों को एनएचएआई के एंबुलेंस कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया.

पांच की हालत गंभीर

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया. एनएचएआई के एंबुलेंस कर्मी चंदन कुमार के अनुसार पश्चिम बंगाल दुर्गापुर निवासी 55 वर्षीय सुनीता देवी, सुदर्शन सिंह, तंद्रा राय, देवेंजन राय, प्रियांशु राय और बुधदेव राय स्कॉर्पियो में सवार होकर मौनी अमावस्या पर कुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे. इसी बीच बभनगावा गांव के पास अचानक स्कॉर्पियो का टायर उड़ गया.

स्कॉर्पियो के टायर फटने से हुआ हादसा

स्कॉर्पियो के टायर फटने से अनियंत्रित होकर दुकान में घुसकर पलट गयी. इस घटना में दुकानदार भी घायल हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने बताया कि मामले की सूचना पर पुलिस बल को भेज घायल श्रद्धालुओं का इलाज कराया जा रहा है. इसमें दो व्यक्ति को छोड़ सभी की स्थिति सामान्य है.

Also Read: Mahakumbh भगदड़ में बिहार की तीन महिला की मौत, पत्नी को रौंदते रहे लोग, पति ने बताया दर्दनाक मौत की कहानी

Exit mobile version