सहकारी समितियों को समृद्ध बनाना प्राथमिकता

डीआरडीए सभागार में मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:34 PM

डीआरडीए सभागार में मंत्री ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास सासाराम ग्रामीण. सामाजिक व आर्थिक परिवेश में सहकारिता को आधुनिक व तकनीकी रूप से सक्षम बनाने पर जोर है. सहकारी समितियों को समृद्ध बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है. यह बातें कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में वन एवं पर्यावरण मंत्री सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सहकारिता से हमारे किसानों का विकास होगा. इस पर पूरे देश की अर्थव्यवस्था निर्भर है. इसीलिए सहकारिता को और सक्रिय हम सभी मिल के करेंगे. उन्होंने जिले में 16 गोदाम का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में पैक्सों की राइस मिल भी 47 कार्यरत हैं. जिले में अनाज भंडारण के लिए विभिन्न पैक्सों में 16 गोदाम के निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. इसमें पांच सौ एमटी के तीन तथा 100 एमटी के 13 गोदाम शामिल हैं. मौके पर प्रभारी डीएम सह एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ,पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, दी-सासाराम भभुआ सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रमेशचंद्र चौबे, एमडी संजीव कुमार सिंह, डीसीओ अरविंद कुमार पासवान, पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, समरडीहार पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, मोकर पैक्स अध्यक्ष मधुरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version