15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासरीगंज में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, एक पकड़ाया

नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित हरिहरगंज मुहल्ले में शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान वार्ड 14 के निवासी 55 वर्षीय धनेश्वर चौधरी के रूप में की गयी

नासरीगंज. नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित हरिहरगंज मुहल्ले में शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान वार्ड 14 के निवासी 55 वर्षीय धनेश्वर चौधरी के रूप में की गयी. वह अपने वार्ड में ही मुख्य सड़क पर मछली बेचते थे और ग्रीष्म ऋतु में गांव-गांव घूमकर आइसक्रीम बेच अपने परिवार की जीविका चलाते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. इस बीच, गुस्साये परिजनों ने मुख्य आरोपित इसी वार्ड के निवासी पप्पू कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन, पुलिस मुख्य आरोपित को छोड़कर मृतक के पुत्र संजय कुमार चौधरी को पकड़ कर ले जाने लगी. इस पर परिजन एवं पुलिस में हल्की झड़प भी हुई. परिजनों के गुस्से को देख पुलिस मृतक को पुत्र को छोड़कर अपने कार्य में जुट गयी. धनेश्वर चौधरी के पुत्र संजय कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर मेरे पिता टहल रहे थे कि चार पांच की संख्या में इनके पड़ोस के ही लोगों ने लात, घूंसों से उन्हें पीट-पीटकर मार डाला और फरार हो गये. घटनास्थल पर मौजूद परिजन व पड़ोसी मूर्छित अवस्था में उन्हें पीएचसी इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाना चाहा, लेकिन परिजन देर रात तक शव के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पर पहुंचे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामूल हक, जिला पार्षद प्रतिनिधि गांधी चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चौधरी व बबन कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लोकेश्वर कुमार प्रिय समेत प्रशासन की टीम ने समझा बुझाकर एवं परिजनों को शांत कराया. फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. संजय ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे एएसआइ अविनाश कुमार ने आरोपित पप्पू कुमार को छोड़ दिया. वहीं, अन्य आरोपित घर में ताला लगा कर फरार हो गये. आरोपित पक्ष के वार्ड में ही सड़क के किनारे दुकान व मकान है, जबकि सड़क के दूसरे ओर मृतक का घर है. दोनों आसपास के ही हैं. घटना का मुख्य कारण पूर्व का आपसी विवाद बताया जा रहा है. मृतक के परिजन किसी तरह के द्वेष होने से इन्कार कर रहे हैं. मृतक अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्रियां छोड़ गये हैं. सभी के पालनहार धनेश्वर ही थे. उनकी हत्या से परिवार के समक्ष रोजी-रोटी के लाले पड़ गये हैं. पुत्रियों की शादी को लेकर समस्या उत्पन्न हो जायेगी. पुत्र ने थाने में आवेदन देकर चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम सिंह ने बताया कि एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें चार नामजद व कुछ अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. आरोपितों में वार्ड 14 के ही पप्पू कुमार, बसंत पंडित, डिस्को पंडित और जमालपुर निवासी छोटू पासवान शामिल है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपित वसंत पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. टहलने के दौरान दिया घटना को अंजाम 7ए– रोती-बिलखती पत्नी व पुत्री. नासरीगंज. आई हो रामवा ई का अनर्थ हो गइल, हमनी के केकरो कुछ न बिगड़ले रहीं जा, तब काहे मार के मुआ देलसन हो, अब हमार लईकन के संभाली हो दा. ये बातें रो-रोकर कहते हुए पत्नी बसंती देवी, पुत्र संजय कुमार समेत चारों पुत्रियां मूर्छित हो जा रही थीं. आसपास के लोग समझा-बुझाकर ढांढ़स दिला रहे थे. परिजन बताते हैं कि किसी को आभास भी नहीं था कि ऐसी घटना होगी. सब कुछ ठीक चल रहा था. लगन के समय मछली का सट्टा भी मिला था. शाम को मछली बेचकर खाना खाकर आगे की योजना बनाकर घर से टहलने निकले थे कि ऐसी घटना हो गयी. वहीं, शनिवार की सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम के बाद घर शव पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार मच गयी. मौके पर पहुंचे लोगों ने परिजनों का ढांढ़स बंधाया. साथ ही एसपी से आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करवाने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें