कार ने एक व्यक्ति को रौंद बाइक में मारी टक्कर

डेहरी-तिलौथू मार्ग पर स्थित शंकरपुर गांव के पास रविवार को एक हुंडई वरना कार ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति में टक्कर मार दी. इससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:52 PM
an image

डेहरी सदर. डेहरी-तिलौथू मार्ग पर स्थित शंकरपुर गांव के पास रविवार को एक हुंडई वरना कार ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति में टक्कर मार दी. इससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति शंकरपुर निवासी रघुपत यादव का 38 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव बताया जा रहा है. वह डेहरी तिलौथू मार्ग के किनारे अपने साइड में खड़ा था कि तिलौथू की ओर से तेज रफ्तार आ रही हुंडई वरना कार ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद भागने के दौरान अनियंत्रित कार ने डेहरी की ओर से आ रही एक पल्सर बाइक में भी टक्कर मार दिया, जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गये. वहीं, कार में पल्सर बाइक फंसकर क्षतिग्रस्त हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से बाइक सवार दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल डेहरी भेजा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी और आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर थाना लाया. इधर, मौत की खबर सुनकर शंकरपुर गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पिता रधुपत यादव व पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक के एक बेटा और एक बेटी है. मृतक सुनील खेती-बाड़ी और पशुपालन कर अपने परिवार का परवरिश करता था. वहीं, समाजसेवी कमलेश मोहन, विक्की यादव भोला यादव ने परिवार के लोगों को ढा़ढ़स बंधाया. इंद्रपुरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तिलौथू की तरफ से डेहरी जाने वाली हुंडई वरना कार रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच05एयू 5636 ने शंकरपुर गांव के समीप खड़े व्यक्ति शंकरपुर निवासी रधुपत यादव के पुत्र सुनील कुमार यादव को धक्का मार दिया. उसे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. उसके बाद अनियंत्रित कार ने डेहरी की तरफ से आ रही पल्सर बाइक में धक्का मार दिया. बाइक पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गये. वहीं पल्सर बाइक कार में फंस गया. बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति अमझोर थाने के भीसडा निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र राजू सिंह और धीरजा सिंह के पुत्र वीर बहादुर सिंह को जख्मी हालत में डेहरी अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं, चालक कार छोड़कर फरार हो गया. पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बाइक और कार को जब्त कर थाने में रखा गया है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम भेजा गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version