रोहतासगढ़ किला सहित कई स्थलों का होगा विकास

बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की स्थल अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में सभापति मो नेहालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने संबंधित विभागों से संबंधित अध्ययन व रिपोर्ट प्रस्तुत की. इ

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:00 PM
an image

सासाराम सदर. बिहार विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति की स्थल अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में सभापति मो नेहालुद्दीन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने संबंधित विभागों से संबंधित अध्ययन व रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस क्रम में पर्यटन को लेकर डीएम नवीन कुमार ने समिति के सभापति व अन्य सदस्यों को जिले में चल रहे विकास कार्यों से अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि यह जिला पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है. यहां रोहतासगढ़ किला, गुप्ताधाम, मंझारकुंड सहित अन्य पर्यटन स्थलों के संपूर्ण विकास को लेकर प्रस्ताव बनाकर पटना भेजा गया है. इस बाबत पर्यटन विभाग की एक टीम ने भी सभी पर्यटन स्थलों का दौरा कर जायजा लिया है. उम्मीद है जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक खबर मिलेगी और रोहतास के पर्यटन स्थलों का कायाकल्प देखने को मिलेगा. डीएम ने कहा कि रोहतास जिले में ज्यादातर पर्यटन स्थल जंगल के अंदर हैं और वहां की जमीन वन प्रमंडल के अंतर्गत आता है. उन्होंने समिति को बताया कि लगभग 100 एकड़ की जमीन जंगल के अंदर या फिर जंगल के किनारे बिहार सरकार की है. रोहतासगढ़ किला, गुप्ता धाम आदि पर्यटन स्थलों के पास की वन प्रमंडल की जमीन से बिहार सरकार की वन के अंदर या वन के किनारे वाली जमीन से साझा करने की बात चल रही है. इस पर जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है. उन्होंने समिति को अवगत करवाया कि शहर के अंदर सलीम शाह मकबरे एवं तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है और वहां से अतिक्रमण हटाया गया है. यह लगभग 29 एकड़ में बना हुआ है. इसके चारों तरफ बाउंड्री की जा रही है. अगले 4 महीने में इसे पूर्ण कर लिया जायेगा. बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर समाहर्ता चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित समिति के आठ सदस्य व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version