सासाराम न्यूज : पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
शिवसागर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुम्हउ गांव में बुधवार की सुबह नवविवाहिता के आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद जिला अंतर्गत बड़ेम थाना क्षेत्र के माधो गांव निवासी अनिल सिंह की 25 वर्षीय बेटी निक्की कुमारी की शादी दिसंबर 2024 में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हउ गांव निवासी रणधीर सिंह के 26 वर्षीय बेटे शुभंबर उर्फ राजा के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. मंगलवार तक सब कुछ सामान्य था. रात में खाना खाने के बाद ससुराल के सभी लोग सो गये. सुबह में जब जगे, तो मृतका का शव पंखे से लटका मिला. ससुराल के लोग पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गये. पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में मृतका के परिजन पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिये. मृतका के मायके के परिजन ससुराल वालों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगा रहे थे. मृतका के पिता ने शिवसागर थाने में पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है