18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद हवलदार का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार

sasaram news. दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव में शुक्रवार को शहीद हवलदार पिंटू यादव का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो पूरा क्षेत्र शोक और गर्व के माहौल में डूबा हुआ था.

सूर्यपुरा/बिक्रमगंज. दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव में शुक्रवार को शहीद हवलदार पिंटू यादव का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो पूरा क्षेत्र शोक और गर्व के माहौल में डूबा हुआ था. चारों तरफ से पिंटू भैया अमर रहें और जब तक सूरज-चांद रहेगा, पिंटू भैया तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से गांव गूंज उठा. गुरुवार की रात से ही शहीद के पार्थिव शरीर का इंतजार पूरा गांव कर रहा था. बूढ़ी मां की आंखें द्वार पर टकटकी लगाये थीं. शुक्रवार की सुबह जब पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो मां की चीख और ग्रामीणों के आंसू ने माहौल को और भावुक बना दिया. मां, जिसने पिंटू को अपनी ममता से पाला, बार-बार अपने लाडले को पुकार रही थी. गांव के लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज की. शुक्रवार की दोपहर विशेष विमान से शहीद का पार्थिव शरीर दानापुर लाया गया. वहां से दानापुर आर्मी कैंट से विशेष वाहन द्वारा पार्थिव शरीर डेढ़गांव पहुंचा. सेना के जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद गांव के बाहर खेत में शहीद के अबोध बेटे ने कांपते हाथों से उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों लोग उपस्थित थे, जिनकी भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया.

पिंटू यादव की शहादत की कहानी

शहीद हवलदार पिंटू यादव, डेढ़गांव निवासी स्व. किसान नरसिंह के पुत्र थे. वह पानीपत कैंप में गैस पाइपलाइन के कार्य में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान गैस रिसाव होने पर एक अन्य कर्मी को बचाने के प्रयास में वह गैस की चपेट में आ गये और शहीद हो गये. उनकी वीरता ने पूरे गांव को गौरवान्वित किया है. शहीद के आंगन में उनकी बूढ़ी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व भी झलक रहा था. शहीद की मां ने कहा कि पिंटू ने दूध का कर्ज चुका दिया. वहीं, युवाओं ने नारे लगाकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. आसपास के गांवों के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

गांव के लिए गौरव

शहीद पिंटू यादव की शहादत ने पूरे प्रखंड क्षेत्र में गर्व की भावना भर दी है. ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू ने अपने साहस और बलिदान से पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा. शहीद का यह बलिदान न केवल गांव के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है. पिंटू की कहानी बताती है कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सपूत कभी नहीं मरते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें